Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Big Boss: contestant Anup Jalota: met Rishi Kapoor: in New York:

Big Boss 12 के ये कंटेस्टेंट ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे न्यूयॉर्क, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

मशहूर गायक अनूप जलोटा ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मुलाकात की जो यहां पिछले साल से अपने ट्रीटमेंट की वजह से रह रहे हैं। ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू सिंह और अनूप जलोटा संग अपनी एक तस्वीर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 10 July 2019 07:57 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर गायक अनूप जलोटा ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मुलाकात की जो यहां पिछले साल से अपने ट्रीटमेंट की वजह से रह रहे हैं। ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू सिंह और अनूप जलोटा संग अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अनूप जलोटा और हम। आने के लिए धन्यवाद।

पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने यहां ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि इस दौरान वे बीमारी के इस दौर से गुजर रहे अभिनेता को खुश रखें।

फिल्म और उद्योग जगत के कुछ सेलेब्रिटीज, जिन्होंने ऋषि और नीतू से मुलाकात की, उनमें अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस और अनुपम खेर शामिल हैं।

इस बीच अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर अब 'कैंसर मुक्त' हैं, अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा था कि उनके छोटे भाई कुछ ही महीनों में घर लौटेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें