Box Office Day 5: मंडे टेस्ट में दोनों फेल, फिर भी 'भोला' से कहीं आगे है साउथ की 'दासारा'
Bholaa vs Dasara Day 5 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' और साउथ की 'दासारा' को कहीं ना कहीं रमजान और IPL का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लेकिन फिर भी एक फिल्म दूसरी से आगे है।
Day 5 Box Office: अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म 'भोला' की नाव हिचकोले खाती आगे बढ़ती चली जा रही है। एक दिन फिल्म के बिजनेस में रफ्तार देखने को मिलती है तो दूसरे ही दिन बिजनेस फिर धड़ाम हो जाता है। रामनवमी के मौके पर गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 11 करोड़ 2 लाख रुपये के बिजनेस के साथ ओपनिंग की जिसके बाद लगा की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने वाला है। लेकिन दूसरे ही दिन बिजनेस 33 प्रतिशत गिर गया।
मंडे टेस्ट में फेल रही अजय की 'भोला'
फिल्म का Day 2 कलेक्शन महज 7 करोड़ 4 लाख रुपये रहा। तीसरे दिन फिल्म के बिजनेस में तकरीबन 65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और इसने 12 करोड़ 2 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया। बात करें फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की तो इसने रविवार को अपना अभी तक का सबसे ज्यादा बिजनेस किया है। फिल्म का रविवार का बिजनेस 13 करोड़ 48 लाख रुपये रहा।
Box Office पर Bholaa का Day 5 कलेक्शन
ताजा आंकड़ों के मुताबिक जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी से लैस इस फिल्म का पांचवे दिन का कलेक्शन महज 5 करोड़ रुपये रहा है। यानि फिल्म मंडे टेस्ट में फेल रही है। इस अनुमानित आंकड़े के मुताबिक फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 49 करोड़ 28 लाख रुपये हो गया है। फिल्म अपने 5वें दिन 50 करोड़ क्लब में कदम रखने से बाल-बाल चूक गई है।
'भोला' को पछाड़ कर भागी 'दासारा'
बात करें साउथ की सुपरहिट फिल्म 'दासारा' के बारे में तो इसने सोमवार को 'भोला' से भी कम बिजनेस किया, लेकिन बावजूद इसके यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अनुमानित आंकड़े के मुताबिक फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 61 करोड़ 65 लाख रुपये हो गया है। सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ का बिजनेस किया, लेकिन इसे शुरुआत में तेज रफ्तार दिखाने का फायदा मिला है।