Bholaa vs Dasara: सामने आए शुरुआती आंकड़ें, जाने बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी
Bholaa vs Dasara Occupancy Report Day 1: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' और नानी की फिल्म 'दशहरा' के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं। आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि दोपहर तक किस फिल्म ने बाजी मारी है।
गुरुवार को देश भर के सिनेमाघरों में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मोस्टअवेटेड फिल्म 'भोला' रिलीज हो गई है। इसके साथ ही, साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दशहरा' ने भी आज ही के दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। यूं तो लोगों को अजय देवगन की फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतजार था। लेकिन, सामने आ रहे आंकड़े उम्मीदों पर खरे उतरते नहीं दिख रहे हैं। आइए जानते हैं, पहले दिन के शुरुआती दौर में अजय देवगन की 'भाेला' और नानी की 'दशहरा' में से किसने बाजी मारी है।
दिन तक ऐसा रहा हाल
आज दोपहर तक सिनेमाघरों में 'दशहरा' की धूम रही। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर तक 'दशहरा' की ऑक्यूपेंसी रेट 63.28 फीसदी रही। यानी दोपहर तक सिनेमाघरों की 63.29 फीसदी सीट्स भरी रहीं। वहीं, 'भोला' की बात करें तो सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म की शुरुआत काफी धीमी हुई। दोपहर तक सिनेमाघरों की मात्र 15.05 सीट्स ही भरी रहीं। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि शाम को फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।
कितनी हो सकती है इतने करोड़ रुपये की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के हिसाब से अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' पहले दिन मात्र 10 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। वहीं, नानी और कीर्थी सुरेश की फिल्म 'दशहरा' 17 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। बता दें, ये फाइनल आंकड़ें नहीं हैं। कल सुबह तक इन आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है।