Bholaa vs Dasara: बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा Day 4 का रिजल्ट? जानिए कौन किस पर पड़ रहा भारी
Bholaa vs Dasara Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) साउथ की फिल्म 'दसारा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फर्स्ट डे कलेक्शन के लिहाज से तो दसारा ही आगे लग रही थी।
बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म के आंकड़े यह बताते हैं कि उसे पब्लिक का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की भले ही शुरुआत बहुत अच्छी ना रही हो, लेकिन बीते वीकेंड में फिल्म अच्छा बिजनेस करती नजर आई। राम नवमी (गुरुवार) को रिलीज हुई इस फिल्म ने 11 करोड़ 20 लाख रुपये का बिजनेस किया था। फिर शुक्रवार को इसके बिजनेस में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने बस 7 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए।
Bholaa Day 4 Box Office Collection
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का तीसरे दिन का बिजनेस फिर ऊपर गया और इसने 12 करोड़ 20 लाख रुपये का बिजनेस किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भोला ने रविवार को अपना अभी तक का सबसे बेहतरीन बिजनेस किया है। फिल्म का रविवार (Day 4) का बिजनेस 13 करोड़ 48 लाख रुपये रहा है।
₹50 करोड़ क्लब के काफी करीब 'भोला'
इस आंकड़े के मुताबिक फिल्म का अभी तक का बिजनेस लगभग 44 करोड़ 28 लाख रुपये हो चुका है। यानि अगर फिल्म मंडे टेस्ट में पास रही तो इतना तय है कि सोमवार को फिल्म 50 करोड़ क्लब में कदम रख लेगी। बात करें साउथ की फिल्म दसारा (Dasara) के बारे में तो यह फिल्म अजय देवगन की 'भोला' से थोड़ी आगे चल रही है। फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस ही 23 करोड़ रुपये रहा था, इतना बिजनेस अजय की फिल्म ने अभी तक एक दिन में नहीं किया है।
Dasara Day 4 Box Office Collection
गुरुवार को 23 करोड़ का बिजनेस करने के बाद फिल्म के बिजनेस में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और इसने सिर्फ 9 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए। शनिवार को 12 करोड़ 1 लाख रुपये का बिजनेस करने के बाद रविवार को फिल्म का टोटल कलेक्शन 13 करोड़ रुपये रहा। इस तरह दसारा का अभी तक का कुल कलेक्शन 58 करोड़ 8 लाख रुपये हो गया है। जाहिर तौर पर यह फिल्म अजय देवगन की भोला से फिलहाल आगे है।