Bholaa Day 20 Collection: अजय देवगन के पास बस 2 दिन का वक्त, किनारे तक आकर डूब जाएगी फिल्म!
Bholaa Day 20 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' के लिए 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद अब टूटती नजर आ रही है। पूरा जोर लगाने के बावजूद फिल्म 20वें दिन तक बस 86 करोड़ कमा पाई है।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 20वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर पस्त पड़ चुकी है। फिल्म अपना पूरा जोर लगाने के बावजूद भी 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन महज 86 करोड़ रुपये हुआ है जो कि अभी भी इस फिल्म को बनाने में लगे बजट से बहुत कम है। फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद इसलिए भी टूटती नजर आ रही है क्योंकि अब अजय देवगन के पास सिर्फ 2 ही दिन का वक्त बचा है, उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रिलीज होगी।
अजय देवगन के पास बस 2 दिन का वक्त
इतिहास गवाह रहा है कि फिल्म कितनी भी खराब हो, ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की कोई फिल्म आंकड़ों के मामले में फ्लॉप नहीं होती है। सलमान खान की फिल्म को क्रिटिक्स चाहे कितनी ही खराब रेटिंग क्यों ना दे दें, स्टैट्स के मामले में फैंस सलमान खान की फिल्म को हिट करा ही देते हैं। 21 अप्रैल को सलमान खाना की फिल्म Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan रिलीज हो रही है, यही वजह है कि अब अजय देवगन की फिल्म के ₹100 करोड़ कमाने की उम्मीद टूटती दिख रही है।
Bholaa Day 20 Box Office Collection
आंकड़ेबाजी की बात करें तो ओपनिंग डे पर 11 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली भोला ने पहले हफ्ते में 60 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन 19 करोड़ रुपये रहा। फिल्म का यह बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता चल रहा है लेकिन अब हालत ऐसी हो चुकी है कि फिल्म एक दिन में कुछ लाख रुपये की ही कमाई कर पा रही है। ऐसे में जो अजय देवगन और तब्बू स्टारर यह 3D मूवी श्योर शॉट फ्लॉप दिखाई पड़ रही है।
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की एंट्री
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कदम रखने से पहले ही बाकी फिल्में बैकफुट पर आने लगती हैं। "किसी का भाई किसी की जान" की रिलीज को लेकर एक तरफ जहां फैंस काफी एक्साइटेड हैं, वहीं आपको यह भी बता दें कि एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि शायद KKBKKJ बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।