Bholaa Day 18 Box Office Collection Records that Ajay Devgn Movie has Already Break - Entertainment News India Bholaa Box Office: इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है 'भोला', धीरे-धीरे बढ़ रही <span class='webrupee'>₹</span>100 करोड़ के करीब, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bholaa Day 18 Box Office Collection Records that Ajay Devgn Movie has Already Break - Entertainment News India

Bholaa Box Office: इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है 'भोला', धीरे-धीरे बढ़ रही <span class='webrupee'>₹</span>100 करोड़ के करीब

Bholaa Day 18 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार आगे बढ़ती रही है। यही वजह है कि यह फिल्म 100 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 April 2023 01:15 PM
share Share
Follow Us on
Bholaa Box Office: इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है 'भोला', धीरे-धीरे बढ़ रही  <span class='webrupee'>₹</span>100 करोड़ के करीब

Bholaa Movie Records: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन यह धीरे-धीरे 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच रही है। अजय देवगन और तब्बू स्टारर यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस सिर्फ 11 करोड़ 20 लाख रुपये रहा था। माना ये जा रहा था कि तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह 3D फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। कछुए की चाल से ही सही, लेकिन यह फिल्म लगातार आगे बढ़ती रही है।

Bholaa Day 18 Box Office Collection
अजय देवगन स्टारर यह फिल्म पहले हफ्ते में 60 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी। फिल्म के दूसरे हफ्ते में 18 करोड़ 51 लाख रुपये का बिजनेस किया और फिर तीसरे हफ्ते के बाद भी यह धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही है। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने तकरीबन हर रोज 1 से 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म इस महीने के अंत तक हर हाल में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

भोला तोड़ चुकी है इन फिल्मों का रिकॉर्ड
अजय देवगन के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी 'भोला' अब तक उन्हीं की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म का 18वें दिन तक का कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपये हो चुका है। यह आंकड़ा अजय देवगन की फिल्म Thank God ( 34.89 Cr), Runway 34 ( 32.96 Cr), Baadshaho ( 78.1 Cr), Drishyam ( 67.13 Cr) और Golmaal Returns ( 51.12 Cr) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से कहीं ज्यादा है।

बॉक्स ऑफिस पर आगे कितनी है गुंजाइश
अजय देवगन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इस बात का फायदा मिला है कि अभी कोई और बड़ी हिंदी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई है। साथ ही क्योंकि फिल्म 3D में है, तो बच्चों की यह पहली पसंद बन गई है। हालांकि अब क्योंकि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, तो ऐसे में अजय देवगन की फिल्म के पास बहुत कम वक्त बचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।