Box Office: अजय देवगन की 'भोला' ने मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, इतना हुआ 'दसारा' का कलेक्शन
Box Office Collection Report: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' ने आखिरकार 12 दिन बाद 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। अब यह फिल्म 'दसारा' से मात्र कुछ करोड़ पीछे है। पढ़िए हमारी रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो फिल्में वापस में कॉम्पिटिशन कर रही हैं। एक तरफ, बॉलीवुड की फिल्म 'भोला' है। वहीं दूसरी तरफ, साउथ फिल्म 'दसारा' है। दोनों ही फिल्मों ने ही एक दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और अब दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। जी हां, सिनेमाघरों में बारह दिन तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब दोनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
दसारा
साउथ फिल्म 'दसारा' के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। जहां फिल्म ने रविवार को दो करोड़ रुपये कमाए थे वहीं सोमवार को फिल्म ने एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 75.95 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों से 108.1 करोड़ रुपये की कमाई की है।
भोला
सोमवार के दिन अजय देवगन की 'भोला' ने 'दसारा' से ज्यादा कलेक्शन किया है। साउथ फिल्म ने एक करोड़ की कमाई की है। वहीं, 'भोला' ने दो करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, कुल कलेक्शन के मामले में 'भोला' अब भी साउथ फिल्म से पीछे है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 74.29 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, दुनिया भर से फिल्म ने तकरीबन 100 कराेड़ रुपये बटोरे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।