Bholaa: 'भोला' से पहले अजय देवगन ने इन तीन फिल्मों का किया डायरेक्शन, बुरा था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भोला (Bholaa), अजय देवगन की निर्देशित चौथी फिल्म है, जिससे ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीद हैं, लेकिन कैसा रहा अजय की शुरुआती तीन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हर जॉनर में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, अजय जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो खूब वाहवाही लूटते हैं। इन दिनों अजय देवगन फिल्म भोला को लेकर खबरों में हैं। ये फिल्म अजय के लिए खास है, क्योंकि सिर्फ बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि बतौर निर्देशक भी वो इस फिल्म से जुड़े हैं। भोला (Bholaa), अजय देवगन की निर्देशित चौथी फिल्म है, जिससे ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीद हैं, लेकिन कैसा रहा अजय की शुरुआती तीन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। ये हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
'यूी मी और हम' से की थी शुरुआत
बतौर निर्देशक अजय देवगन ने शुरुआत साल 2008 में फिल्म 'यू मी और हम' से की थी। फिल्म में अजय देवगन के साथ ही काजोल लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म का कलेक्शन करीब 20.98 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके बाद साल 2016 में अजय देवगन, फिल्म शिवाय के साथ वापस आए। फिल्म काफी चर्चा में रही और बतौर निर्देशक अजय ने तारीफ भी लूटी लेकिन कमाई बहुत खास नहीं रही। शिवाय ने 100.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'यू मी और हम' और 'शिवाय' के बाद अजय ने फिल्म रनवे 34 डायरेक्ट की, जो बीते साल यानी 2022 में रिलीज हुई। फिल्म का कलेक्शन 32.96 करोड़ रुपये रहा और फ्लॉप साबित हुई। वहीं अब अजय की बतौर निर्देशक चौथी फिल्म भोला है।
क्या है भोला की कहानी और कास्ट
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम भोला है, जो करीब 10 सालों से जेल में बंद है। अच्छे आचरण के कारण उसे छोड़ दिया जाता है, और वो अपनी बेटी से मिलना चाहता है, जो अनाथालय में है। लेकिन किसी वजह से अजय एक दूसरे काम में फंस जाता है। जहां उसे तबू (पुलिस अधिकारी) की मदद करनी होती है। फिल्म में अजय और तबू के साथ ही साथ संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे और गजराज राव भी अहम रोल में हैं। वहीं दीपक डोबरियाल फिल्म में विलेन बने हैं।
पहले दिन कितना कमा सकती है भोला?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भोला करीब 3500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है और उस के पहले दिन का कलेक्शन करीब 10-12 करोड़ रुपये रह सकता है। फिल्म को दर्शक सिर्फ 2डी ही नहीं बल्कि 3डी में भी एन्जॉय कर सकते हैं। गौरतलब है कि भोला, साउथ इंडियन फिल्म कैथी की रीमेक है। हालांकि फिल्म में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।