Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bhojpuri actress Akshara Singh pregnant Subh Ghadi Aayo Movie First Look Arvind Akela Kallu upcoming film poster released

भोजपुरी फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' का पहला पोस्टर रिलीज, बेबी बंप दिखाती नजर आईं अक्षरा सिंह

भोजपुरी के फेमस स्टार्स अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' में एक साथ नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है। 'शुभ घड़ी...

Radha Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 April 2020 12:57 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी के फेमस स्टार्स अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' में एक साथ नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है। 'शुभ घड़ी आयो' के फर्स्ट पोस्टर को भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्‍म का फर्स्‍ट आज आउट होते ही वायरल भी हो गया है। यह फिल्म कब रिलीज हो रही है इसके बारें में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

अक्षरा सिंह ने फिल्म के पहले पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि आज राम नवमी के दिन हमारी फिल्म शुभ घड़ी आयो का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है। टीम के तमाम लोगों को बधाई, जरूर बताए कैसा लगा ? । फिल्म के पोस्टर में अक्षरा सिंह प्रेग्नेंट दिख रही हैं। पोस्टर में अक्षरा के अलावा एक्टर अरविंद अकेला कल्लू भी नजर आ रहे हैं। 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' में अक्षरा का किरदार एक बार फिर से दर्शकों को शॉक्‍ड करेगा। अपनी इस फिल्म के बारें में बात करते हुए अक्षरा कहती हैं कि फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' को शानदार होने वाली है। मुझे उस दिन का इंतजार बेसब्री से है, जब फिल्‍म सिनेमाघरों में होगी और शो के बाद लोगों के रिएक्‍शन आयेंगे। फिलहाल तो मैं सभी से यही कहना चाहूंगी कि हम जिस महामारी से जूझ रहे हैं, उससे मिलकर लड़े और हराये। मेरी ख्‍वाहिश है कि हर कोई मेरी इस फिल्‍म को देखे इसलिए अपने फैंस और देश की जनता से अपील है कि वे घर में कुछ दिन और सुरक्षित व स्‍वस्‍थ रहें। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें