Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bhojpuri actress Akshara Singh Kanwar song kailashi watch video

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के कांवड़ गीत 'कैलाशी' ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपने गाने 'कैलाशी' के जरिए शिवभक्तों को विशेष तोहफा दिया है। अक्षरा ने कांवड़ गीत 'कैलाशी' के रूप में बाबा भोले नाथ की महिमा का बखान किया...

Sushmeeta Semwal एजेंसी, मुंबईMon, 13 July 2020 07:11 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपने गाने 'कैलाशी' के जरिए शिवभक्तों को विशेष तोहफा दिया है। अक्षरा ने कांवड़ गीत 'कैलाशी' के रूप में बाबा भोले नाथ की महिमा का बखान किया है। अक्षरा का भोजपुरी कांवड़ गीत 'कैलाशी' उनके अपने यूट्यूब अक्षरा सिंह ऑफिसियल पर रिलीज हुआ है। इस गीत के गीतकार मनोज मतलबी हैं। संगीत अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है। 
        
अक्षरा ने अपने इस गाने को लेकर कहा, 'यह गाना भोले नाथ के कैलाश से देव नगरी बाबा धाम आने पर है। हर साल बाबा साल में एक बार कैलाश और काशी छोड़ कर अपने भक्तों के लिए सावन महीने में देवघर आते हैं। इस क्रम में लोगों की आस्था बाबा के लिए खूब दिखती है इसलिए मैंने हर साल की तरह इस साल भी बाबा और उनके भक्तों के लिए ये गाना गाया। मैं खुद भी बाबा की बहुत बड़ी भक्त हूं।'

अक्षरा ने कोरोना संकट में बाबा धाम में पूजा से वंचित रहने वाले करोडों श्रद्धालुओं के लिए दुख भी जताया। अक्षरा ने कहा, बाबा भोलेनाथ ने जब लोगों की रक्षा के लिए विषपान तक कर लिया था, तो कोरोना का भी वो कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे। हमारे मन में उनके लिए अपर श्रद्धा है। हम अपने घरों में ही पूजा करें। तभी हम अगले साल बाबा के दरबार पर जा पाएंगे। इसलिए मैं अपील करती हूं कि आप भी अपने घरों में रहकर बाबा कैलाशी की पूजा करें। और मेरे ये गीत जरूर सुनें।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें