भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्वीकार किया #safehandschallenge, शेयर किया वीडियो
कोरोना वायरस दुनियाभर में महामारी की तरह फैल रहा है। इस वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से लोगों को साबुन और पानी से बार-बार हाथों को धोने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा भी कई तरह के...
कोरोना वायरस दुनियाभर में महामारी की तरह फैल रहा है। इस वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से लोगों को साबुन और पानी से बार-बार हाथों को धोने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा भी कई तरह के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन 'सेफ हैंड्स चैलेंज' कैंपेन चला रहा है। इस चैलेंज को अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे एक्सेप्ट कर चुके हैं। अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी इस चैलेंज को लिया है।
अक्षरा ने WHO के इस चैलेंज को स्वीकार करते इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। अक्षरा ने वीडियो में हाथ धोने के अलग-अलग तरीके बताए। उन्होंने कहा कि हमें हर दिन किस तरीके से हाथ धोना चाहिए। मैं चाहती हूं कि आप भी इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें, जिससे लोगों में जागरुकता बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को इस चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए ताकि वे कोरोना से बच सकें। इंडस्ट्री के तमाम लोग कोरोना को लेकर जगरूक रहें और लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने आगे कहा कि मास्क भी जरूरी है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि हाथों को साफ रखें। अक्षरा ने पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को भी एक सराहनीय कदम बताया और लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। सेल्फ क्वारंटाइन करें। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी जागरूक, सुरक्षित और स्वस्थ रहें।