Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bhediya vs Drishyam 2 Box office collection starring Varun Dhawan Kriti Sanon Ajay Devgn - Entertainment News India

Bhediya vs Drishyam 2: 'दृश्यम 2' के 9वें दिन के कलेक्शन से भी कम रहा 'भेड़िया' का दूसरे दिन का कलेक्शन, जानें कमाई

Bhediya vs Drishyam 2 Box office collection: अजय देवगन की फिल्म ने दूसरे शनिवार को भी दो डिजिट में कमाई की है, जबकि वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया का पहले ही शनिवार बुरा हाल दिख रहा है।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 27 Nov 2022 02:20 PM
share Share
Follow Us on

Bhediya vs Drishyam 2 Box office collection: एक ओर जहां 18 नवंबर को अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) रिलीज हुई थी, जबकि दूसरी ओर 25 नवंबर को वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स ने पसंद किया, लेकिन ऑडियंस की पसंद कलेक्शन से सामने आ रही है। अजय देवगन की फिल्म ने दूसरे शनिवार को भी दो डिजिट में कमाई की है, जबकि भेड़िया का पहले ही शनिवार बुरा हाल दिख रहा है।

क्या है दृश्यम 2 की कमाई
फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया।  वहीं दूसरे शनिवार तक फिल्म का कलेक्शन 126.58 करोड़ रुपये हो गया है।

पहले दिन:15.38 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 21.59 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 27.17 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 11.87 करोड़ रुपये
पांचवें दिन: 10.48 करोड़ रुपये
6वें दिन: 9.55 करोड़ रुपये
7वें दिन: 8.62 करोड़ रुपये
8वें दिन: 7.87 करोड़ रुपये
9वें दिन: 14.05 करोड़ रुपये

क्या है भेड़िया का कलेक्शन
25 नवंबर को फिल्म भेड़िया रिलीज हुई थी। फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन के साथ ही साथ दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन काबक प्रमुख किरदारों में हैं। फिल्म ने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन 27.94 प्रतिशत की उछाल है और कलेक्शन 9.57 करोड़ है। फिल्म की कुल कमाई 17.05 करोड़ रुपये है।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें