bavaal will be the most expensive film of Varun Dhawan career will blow away the cost of every day - Entertainment News India वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'बवाल', हर दिन का खर्च उड़ा देगा होश, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़bavaal will be the most expensive film of Varun Dhawan career will blow away the cost of every day - Entertainment News India

वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'बवाल', हर दिन का खर्च उड़ा देगा होश

बवाल वरुण धवन के करियर की सबसे मंहगी फिल्म है फिल्म की ज्यादातर शूटिंग विदेश में हो रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में रोजाना 2.5 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।

Archana Pathak हिंदुस्तान टाइम्स, मुंबईThu, 28 July 2022 04:43 PM
share Share
Follow Us on
वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'बवाल', हर दिन का खर्च उड़ा देगा होश

एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बवाल में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग विदेश में हो रही है। बवाल वरुण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। बताया जा रहा है कि बवाल फिल्म की शूटिंग में रोजाना 2.5 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ये फिल्म एक लव स्टोरी है। जो 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।

जर्मनी से बुलाए गए एक्शन डायरेक्टर

सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में एक एक्शन सीन के लिए 45 से ज्यादा जंगली चूहों के साथ-साथ , विस्फोटक, हथगोले और चाकू के साथ एक एक्शन सीन शूट प्लान हुआ है। फिल्म के लिए जर्मनी से एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन बुलाए गए हैं। बवाल फिल्म की शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसा के साथ- साथ भारत के कई हिस्सों में होगी। फिल्म में करीब 700 लोग काम कर रहे हैं।


पिता बोनी कपूर के साथ जल्द काम करते नजर आएगी जाह्नवी कपूर

फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन पहली बार साथ काम करते हुए नजर आएंगे। जाह्नवी फिल्म निर्माता बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं। बवाल के अलावा, उनके पास रिलीज के लिए कई और प्रोजेक्ट भी हैं। जाह्नवी इसके अलावा अपने पिता बोनी कपूर के साथ मिली फिल्म में काम करती नजर आएगी। इस फिल्म में अभिनेता मनोज पाहवा और सनी कौशल भी अहम किरदार निभाएंगे। इसके अलावा जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही भी पाइपलाइन में है। 

भेड़िया होगी वरुण धवन की अगली फिल्म

वरुण धवन ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म है। बवाल के अलावा, वरुण की फिल्म भेड़िया पर काम चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।