Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Badshah Apologise After Sanak Song Controversy Using Bholenath Name Song Will be Replaced Soon - Entertainment News India

'भोलेनाथ विवाद' पर बादशाह ने मांगी माफी, हर जगह से बदले जाएंगे 'सनक' के लिरिक्स

Badshah Sanak Song Controversy: बादशाह के अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह सपने में भी अपने फैंस की भावनाएं आहत करे के बारे में नहीं सोच सकते हैं। जल्द ही हर प्लेटफॉर्म पर गाने के लिरिक्स बदल दिए जाएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 April 2023 08:00 AM
share Share
Follow Us on

Badshah Song Controversy: बादशाह के गाने 'सनक' पर विवाद बढ़ता देखकर रैपर ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस पूरे मामले पर माफी मांग ली है। रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह कभी अनजाने में भी किसी की भावनाएं आहत करने के बारे में नहीं सोच सकते हैं, लेकिन फिर भी क्योंकि उनके गाने से कुछ लोगों के सेंटीमेंट हर्ट हुए हैं तो ऐसे में वह अपने गाने के उन लिरिक्स को बदलने जा रहे हैं जिन पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।

'अनजाने में भी नहीं कर सकता ऐसी गलती'
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरी जानकारी में आया है कि मेरी हालिया रिलीज में से एक 'सनक' ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा। मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को बहुत ईमानदारी और उत्साह के साथ आप तक पहुंचाता हूं मेरे फैंस। हालिया घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है ताकि कोई और इससे आगे आहत ना हो।"

हर प्लेटफॉर्म पर बदल दिया जाएगा सॉन्ग
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रिप्लेसमेंट प्रोसेस में थोड़ा वक्त लगेगा जिसके बाद नया वर्जन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगेगा। मैं सभी से विनम्र निदेवन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें। मैं उन सभी लोगों के दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट बनकर रहे हैं और इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं। आप सभी को मेरा ठेर सारा प्यार, बादशाह।"

'बादशाह' के गाने पर क्यों हो रहा विवाद?
रैपर बादशाह के गाने पर विवाद की वजह के बारे में बात करें तो पिछले दिनों उनका गाना 'सनक' रिलीज हुआ था। सॉन्ग में उन्होंने महादेव (भोलेनाथ) के नाम का इस्तेमाल किया है जिस पर महाकालेश्वर मंदिर के एक पुजारी ने बादशाह को लताड़ा। मध्य प्रदेश, उज्जैन के इस पुजारी ने महादेव के नाम का इस्तेमाल कुछ अन्य आपत्तिजनक शब्दों के साथ करने के लिए बादशाह को घेरा, उन्होंने कहा कि गाने में बदलाव नहीं करने पर वो उनके खिलाफ FIR करवाएंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें