'अवतार 2' ने तोड़ा 'टाइटैनिक' का रिकॉर्ड, दुनिया भर से कमा डाले इतने बिलियन डॉलर
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइटैनिक' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी यह फिल्म दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रिलीज होने के दो महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' और 'स्टार वार्स एपिसोड vii - द फोर्स अवेकेंस' का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, अब फिल्म 'टाइटैनिक' से आगे निकल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'टाइटैनिक' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार' की सीक्वल तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
अब भी इन फिल्मों के पीछे है 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'
'वैरायटी' की रिपोर्ट के मुताबिक 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 2.2433 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं, साइंस फिक्शन फिल्म 'टाइटैनिक' ने 2.2428 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था। बता दें, अब भी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के आगे 'अवतार' और एवेंजर्स: एंडगेम' हैं। 'अवतार' ने 2.92 बिलियन डॉलर और 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने 2.7 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। दिलचस्प बात ये है कि अब जेम्स कैमरून की तीन फिल्में - 'अवतार', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' और 'टाइटैनिक' दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई हैं।
कब रिलीज होगी 'अवतार 3'?
बता दें, डिज़्नी और 20वीं सेंचुरी ने 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की मेकिंग और प्रमोशन में लगभग 460 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। दिसंबर 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' के 13 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। वहीं, अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाला है।