'अवतार 2' का धमाका, तोड़ा 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' का रिकॉर्ड, बनी पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Avatar 2 Box Office: एक तरफ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' धमाल मचा रही है। वहीं दूसरी तरफ, हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2.054 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं, वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में रिलीज हुई 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' ने कुल 2.052 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।
'अवतार 2' के आगे अब केवल चार फिल्में
वैरायती की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप चार फिल्में- 'अवतार' (2.92 बिलियन डॉलर), 'एवेंजर्स: एंडगेम' (2.79 बिलियन डॉलर), 'टाइटैनिक' (2.19 बिलियन डॉलर) और 'स्टार वार्स एपिसोड VII - द फोर्स अवेकेंस' (2.07 बिलियन डॉलर) हैं। यानी अब 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के आगे केवल चार हॉलीवुड फिल्में हैं। यदि फिल्म इसी रफ्तार से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जल्द ही 'स्टार वार्स एपिसोड VII - द फोर्स अवेकेंस' को पछाड़ आगे निकल जाएगी।
जेम्स कैमरून की तीन फिल्मों ने 2 बिलियन क्लब में बनाई जगह
बता दें, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जेम्स कैमरून की पहली फिल्म नहीं है, जिसने 2 बिलियन डॉलर के क्लब में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले भी जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी दो फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था। जी हां, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के पहले पार्ट 'अवतार' (2.92 बिलियन डॉलर) और 'टाइटैनिक' (2.19 बिलियन डॉलर) ने भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।