अवतार द वे ऑफ वॉटर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अवतार: द वे ऑफ वॉटर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है। बॉक्स ऑफिस पर अवतार ने कई फिल्मों की कमाई को पछाड़ दिया है। फिल्म भारत में 300 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है।
अवतार: द वे ऑफ वॉटर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है। बॉक्स ऑफिस पर अवतार ने कई फिल्मों की कमाई को पछाड़ दिया है। जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने हाल ही में एवेंजर्स एंडगेम के लाइफटाइम बिजनेस को भी पीछे छोड़ दिया है। अब तक अवतार 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 368.20 करोड़ रुपये है। एवेंजर्स एंडगेम की बात करें तो फिल्म ने अपना लाइफटाइम बिजनेस 367 करोड़ रुपये किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अवतार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए शनिवार को ट्विटर पर लिखा, अवतार 2 ने इतिहास रचा है। एवेंजर्स एंडगेम के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है। अवतार 2: 368.20 करोड़ रुपये एनबीओसी एवेंजर्सएंडगेम 367 करोड़ रुपये एनबीओसी। उन्होंने यह भी बताया कि अवतार 2 ने पहले हफ्ते में 182.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं दूसरे हफ्ते में 98.49 करोड़, तीसरे हफ्ते 54.53 करोड़, 4 हफ्ते 21.53 करोड़, 5 हफ्ते 9.45 करोड़, 6 हफ्ते 1.30 करोड़। ये भारत में कुल 368.20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।
बता दें कि दुनियाभर की कमाई में अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुकी है। यहां तक की ये 2 बिलियन पार करने की तैयारी में है। फिल्म में केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, सिगोरनी वीवर और स्टीफन लैंग हैं। वहीं फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम की कमाई को पार कर कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। वैश्विक स्तर पर अवतार ने 1.93 अरब डॉलर की कमाई की है। दिसंबर 2021 को रिलीज हुई स्पाइडर मैन ने 1.92 अरब डॉलर की कमाई की थी। डिज्नी ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक बयान में ये जानकारी दी थी।