Avatar The Way of Water Box office:'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की जोरदार शुरुआत, जानें कलेक्शन
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का दर्शकों को बीते लंबे वक्त से इंतजार था और बीते दिन उनका ये इंतजार पूरा हुआ। फिल्म की रिलीज के साथ ही ट्विटर पर #AvatarTheWayofWater ट्रेंड करने लगा
Avatar The Way of Water Day one Box Office Collection:जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का दर्शकों को बीते लंबे वक्त से इंतजार था और बीते दिन उनका ये इंतजार पूरा हुआ। फिल्म की रिलीज के साथ ही ट्विटर पर #AvatarTheWayofWaterट्रेंड करने लगा और साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने रिव्यूज पोस्ट करना भी शुरू कर दिए। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है और फिल्म ने पहले दिन जोरदार कलेक्शन किया है।
कितना रहा पहले दिन'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का कलेक्शन
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने रिलीज के साथ ही पहले दिन कमाल कर दिया है। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ इंडिया में करीब 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि अवतार 2 का बजट 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए) बताया जा रहा है। यानी ये एक बेहद महंगी फिल्म है और हिट होने के लिए काफी ज्यादा कमाई करनी होगी। याद दिला दें कि अवतार का पहला पार्ट 2009 में रिलीज हुआ था और अब 2028 तक इसके कुल 5 पार्ट रिलीज होंगे।
बॉक्स ऑफिस पर राज करते हैं जेम्स
जेम्स कैमरून ने टाइटैनिक के 12 साल बाद अवतार बनाई थी। वहीं अवतार के 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आ रहा है। अवतार से पहले टाइटैनिक दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, फिर 2009 में आई अवतार ने ये रिकॉर्ड तोड़ा। जेम्स कैमरून की टाइटैनिक ने करीब 18 हजार करोड़ तो अवतार ने 24 हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अवतार फिल्म में दिखाए गए एलियंस के लिए उन्होंने एक अलग भाषा भी बनवाई। जो यूएससी में भाषाविद डॉ. पॉल फ्रॉमर ने बनाई थी। इस भाषा को 1000 शब्दों से बनाया गया था। जिसमें जेम्स कैमरून ने 30 शब्द जोड़े थे। इस फिल्म को बनाने के लिए जेम्स कैमरून ने सेटअप भी अलग से किया था।
देखें या नहीं 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'
साल 2009 में रिलीज हुई जहां अवतार ने विजुअल सिनेमा को एक नए स्तर पर ले जाने का काम किया था तो वहीं एक बार फिर जेम्स का जादू चला है। 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' हाल फिलहाल ग्लोबल सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाती है। फिल्म को देखने से पहले एक बात जरूर ध्यान रखें कि इस फिल्म को कोशिश करके आईमैक्स स्क्रीन्स पर देखें वरना कम से कम 3डी में तो देखे ही हैं, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इस फिल्म का मैजिक ही खत्म हो जाएगा। इस फिल्म को आपको बेशक अपने परिवार के साथ सिनेमाघर में देखना चाहिए। हालांकि हो सकता है कि सिंगल स्क्रीन ऑडियंस और बुजुर्ग लोगों को ये फिल्म कुछ खास न पसंद आए।