Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़AVATAR THE WAY OF WATER Day 3 Box Office Collection Earns 3500 Crore in Three Days - Entertainment News India

AVATAR ने सिर्फ 3 दिन में किया 3500 करोड़ का बिजनेस, लेकिन भारत से कितनी हुई कमाई?

AVATAR THE WAY OF WATER Day 3 Collection: फिल्म 'अवतार - द वे ऑफ वाटर' भारत में जबरदस्त बिजनेस कर रही है। फिल्म को भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Dec 2022 12:13 PM
share Share

जेम्स कैमेरन के निर्देशन में बनी फिल्म AVATAR: THE WAY OF WATER ने दिसंबर में दिवाली सा माहौल पैदा कर दिया है। फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 3500 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन करके साबित कर दिया है कि अगर फिल्म अच्छी हो तो उसकी रिलीज डेट मैटर नहीं करती। फिल्म के भारतीय बिजनेस की बात करें तो सिर्फ तीन दिनों में फिल्म 160 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

'अवतार' को मिली धमाकेदार ओपनिंग
फिल्म को मेगा लेवल पर प्रमोट किया जा रहा था और माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर यह धमाकेदार शुरुआत करेगी। ऐसा हुआ भी, लेकिन गौर करने की बात यह है कि फिल्म शुरुआती शोज के बाद अब सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के दम पर आगे बढ़ती जा रही है। अब प्रमोशन से ज्यादा इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता नजर आ रहा है।

कितनी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म?
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतना जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है कि इसने क्रिसमस से पहले दिवाली का माहौल बना दिया है। यानि अमूमन इस तरह का जोरदार रिस्पॉन्स फिल्म को दिवाली के आसपास ही मिलता है। बता दें कि फिल्म को भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें