अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने की 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री, केवल 6 फिल्मों के नाम है ये रिकॉर्ड
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दो बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...
हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' बॉक्स ऑफिस पर दिनों-दिन रिकॉर्ड्स बनाते जा रही है। फिल्म के रिलीज होने के 6 हफ्ते बाद भी थिएटर्स में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री मार ली है। अगर फिल्म की कमाई इसी तरह बढ़ती रही तो कुछ ही दिनों में 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
केवल 6 फिल्मों के नाम है ये रिकॉर्ड
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री इसलिए भी खास है क्योंकि अब तक कुल 6 फिल्में ही ऐसा रिकॉर्ड कायम कर सकी हैं। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' से पहले 'एवेंजर्स एंडगेम', 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर', 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकंस', 'अवतार' और 'टाइटैनिक' ने ये रिकॉर्ड बनाया है। दिलचस्प बात यह भी है कि इस लिस्ट में शामिल तीन फिल्में- 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'अवतार' और 'टाइटैनिक' डायरेक्टर जेम्स कैमरून की हैं।
भारत में हुई इतनी कमाई
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर में अब तक 2.024 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अब तक कुल 389 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। बीते कई हफ्ते से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का इसे भरपूर फायदा मिला है।
जानिए किसने की कितनी कमाई
अगर 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' कुछ और दिन अपनी रफ्तार कायम रखती है तो ये दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन सकती है। बता दें, 'अवतार' ने 2.9 बिलियन डॉलर, 'एवेंजर्स एंडगेम' ने 2.79 बिलियन डॉलर, 'टाइटैनिक' ने 2.2 बिलियन डॉलर, 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकंस' ने 2.069 बिलियन डॉलर और 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने 2.04 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है।