50 करोड़ के घर से महंगी बाइक-कार और हीरे के ब्रेसलेट तक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल को मिले शादी में ये महंगे तोहफे!
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी, खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर हुई थी। अथिया और केएल राहुल को शादी में काफी महंगे महंगे गिफ्ट्स भी मिले, जिनकी जानकारी अब सामने आ रही है।

23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। अथिया और केएल राहुल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की और बाद में मीडिया के सामने आए। कपल ने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज भी शेयर किए, जो तेजी से वायरल हुए। अथिया- केएल राहुल की शादी, खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर हुई थी। अथिया और केएल राहुल को शादी में काफी महंगे महंगे गिफ्ट्स भी मिले, जिनकी जानकारी अब सामने आ रही है।
कपल को मिले महंगे गिफ्ट्स...
वैसे तो अथिया और केएल राहुल को शादी में ढेर सारे और कई महंगे महंगे गिफ्ट्स मिले हैं। हालांकि कुछ ही जानकारी सामने आई है, जो वाकई काफी लग्जरी और महंगे तोहफे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी ने कपल को मुंबई में एक सुपर लग्जरी अपार्टमेंट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। वहीं जैकी श्रॉफ ने घड़ी (कीमत करीब 30 लाख रुपये), अर्जुन कपूर ने डायमंड ब्रेसलेट (कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये), सलमान खान ने ऑडी कार (कीमत करीब 1.64 करोड़ रुपये), महेन्द्र सिंह धोनी ने बाइक (कीमत करीब 80 लाख रुपये) और विराट कोहली ने बीएमडब्ल्यू कार (कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये) गिफ्ट की है।
प्यार करना सीखा....
नवविवाहित जोड़े ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर कोलैब पोस्ट में शादी की तस्वीरें साझा की थीं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, 'तुम्हारी रोशनी में, मैनें सीखा प्यार कैसे करते हैं...। आज, हमारे सबसे प्रियजनों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एक साथ चलने की यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं।'
सेलेब्स ने किया था विश
न्यूली वेड कपल के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। एक ओर जहां फैन्स ने दोनों को विश किया था तो दूसरी ओर सेलेब्स ने भी प्यार लुटाया था। विकी कौशल, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, परिणीति चोपड़ा, रकुल प्रीत,अनन्या पांडे, आलिया भट्ट,करिश्मा कपूर, काजोल, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर,करण जौहर, अरमान मलिक, माधुरी दीक्षित, वाणी कपूर, अभिषेक बच्चन, अदिति राव हैदरी,सान्या मल्होत्रा, हुमा कुरैशी, विक्रांत मैसी और नव्या नंदा सहित खई सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दी थीं।