Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ashoke pandit file complaint against richa chadha on her galwan tweet - Entertainment News India

ऋचा चड्ढा के गलवान वाले ट्वीट पर भड़के अशोक पंडित, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

ऋचा चड्ढा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। कई बार तो वह इसकी वजह से विवादों में फंस जाती हैं। अब ऋचा अपने एक ट्वीट को लेकर फंस गई हैं जिस पर बवाल मच रहा है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Nov 2022 11:21 PM
share Share
Follow Us on

ऋचा चड्ढा ने हाल ही में ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र के एक बयान पर ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद बवाल मच गया है। दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक बयान को रीट्वीट करके कमेंट किया था। जनरल द्विवेदी ने कहा था कि वह पाकिस्तान से Pok वापस लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऋचा ने फिर उनके बयान पर गलवान की याद दिलाई थी। ऋचा के कमेंट पर खूब बवाल मचा। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फिर माफी भी मांगी। लेकिन एक्ट्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ऋचा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वह चाहते हैं कि एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाए। अशोक ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

अशोक ने कहा, 'एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा हमारी सिक्योरिटी फोर्स को लेकर ऐसे अपशब्द कहना और उनका मजाक बनाना गलत है। जब मैंने ट्वीट पढ़ा तो परिवार के रोते हुए चिल्लाते हुए चेहरे सामने आ गए। जब हमारे शहीदों के पार्थिव शरीर घर आए। अब क्योंकि आप सेलिब्रिटी हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप सेना के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करें। हम उनकी वजह से जिंदा हैं। वह हमारे देश की रक्षा करते हैं। आप उनका मजाक नहीं उड़ा सकते।'

उन्होंने आगे कहा, 'उनकी इंसल्ट करना मतलब आप देश की इंसल्ट कर रहे हो। यह एक्ट्रेस द्वारा एंटी नेशनल एक्ट है। मुझे लगा कि मेरी ड्यूटी है कि एक नागरिक के होने के नाते मैं अपने जवानों के लिए स्टैंड लूं। मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अपील करना चाहता हूं कि आप लोग जवानों के सपोर्ट में आए। अगर आप नहीं आएंगे तो फिर हैशटैग बायकॉट बॉलीवुड भी सही है।'

आखिर में अशोक ने कहा, 'एक सॉरी के नोट से आप बच नहीं सकते। सॉरी कोई जवाब नहीं है। उन्होंने क्राइम किया है और उन्हें कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए।'

अक्षय का भी आया रिएक्शन

वहीं ऋचा के ट्वीट पर अक्षय कुमार का रिएक्शन भी आया है। उन्होंने ऋचा के ट्वीट पर लिखा, 'यह देखकर मुझे दुख होता है। कुछ भी हो हमें कभी अपनी सेना के साथ अहसानफरामोशी नहीं करना चाहिए। सेना हैं तो हम हैं।' अक्षय के ट्वीट पर सब उनके इस बयान की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि आपके जैसे ही सभी को सोचना चाहिए और सेना की रिस्पेक्ट करनी चाहिए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें