Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़arijit singh to recreate main nikla gaddi leke with udit narayan for gadar 2 - Entertainment News India

'पसूरी' गाने को लेकर ट्रोल होने के बाद, अब गदर 2 का 'मैं निकला गड्डी लेके' गाएंगे अरिजीत सिंह!

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह के गानों को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि कुछ दिनों पहले उन्हें हिट गाने पसूरी के रीक्रिएट वर्जन को गाना गाने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 July 2023 12:00 PM
share Share
Follow Us on

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर और पहला गाना उड़ जा काले कावां रिलीज हो चुका है। दोनों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब दूसरे गाने मैं निकला गड्डी लेके को रिलीज की तैयारी की जा रही है। बता दें कि मैं निकला गड्डी लेके को पहले उदित नारायण ने गाया था जिनकी आवाज ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया था। आज भी इस गाने का क्रेज बरकरार है। हालांकि अब गदर 2 में उदित के साथ एक और पॉपुलर सिंगर अपनी आवाज देंगे।

अरिजीत-उदित की जुगलबंदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत सिंह, उदित नारायण के साथ इस गाने को गाएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म का एक ओरिजनल गाना भी है दिल झूम जिसे अरिजीत ने ही गाया है।

नहीं होंगे ज्यादा बदलाव

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मैं निकला गड्डी लेके बड़ा हिट गाना था। 22 साल बाद भी इस गाने को पार्टीज और शादी के फंक्शन में बजाया जाता है। तो जब ये डिसाइड किया गया कि इस गाने को रीक्रिएट करेंगे तो ये भी बात रखी गई कि गाने के साथ ज्यादा छेड़कानी ना करते हुए बस इसमें थोड़ी फ्रेशनेस जोड़ी जाए। फिल्म के मेकर्स और म्यूजिक डायरेक्टर मिथून ने डिसाइड किया कि इस गाने में एक और आवाज जोड़ी जाए और फिर सबने मिलकर अरिजीत सिंह को चुना। उन्हें लगा कि इस गाने के लिए अरिजीत सिंह से बेहतर कोई नहीं हो सकता।

इस खबर को कन्फर्म करते हुए दूसरे सोर्स ने कहा कि हां अरिजीत इस गाने को उदित नारायण जी के साथ जाएंगे। अरिजीत और उदित जी ने जादू किया है। मेकर्स ओरिजनल ट्रैक में ज्यादा छेड़खानी नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस गाने से लोग सालों से जुड़े हैं। इसके अलावा वे उत्तम जी की भी रिस्पेक्ट करते हैं जिन्होंने ओरिजनल गाने को बनाया था।

वैसे बता दें कि अरिजीत खुद भी नहीं चाहेंगे कि वह गाने को लेकर ज्यादा एक्सपैरिमेंट करें क्योंकि हाल ही में सत्यप्रेम की कथा के पसूरी गाने के रीक्रिएट वर्जन को गाने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

गदर 2

फिल्म की बात करें तो अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 में सनी देओल, अमिषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। सनी वही तारा सिंह का किरदार निभाएंगे, अमीषा, सकीना और उत्कर्ष उनके बेटे का। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड 2 से टक्कर है। बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें