Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़arijit singh spotted at salman khan house fans are wondering they both will work in tiger 3 - Entertainment News India

सलमान खान और अरिजीत सिंह की 9 साल पुरानी लड़ाई हुई खत्म, एक्टर के घर पहुंचे सिंगर

सलमान खान और अरिजीत सिंह अपनी-अपनी फिल्ड के माहिर हैं। एक सुपरस्टार एक्टर हैं और एक बेहतरीन सिंगर। काफी समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं कि सलमान की फिल्म में अरिजीत गाना गाएं और जल्द ऐसा होने वाला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Oct 2023 10:08 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान और अरिजीत सिंह का विवाद तो आप सब जानते ही हैं। दोनों के बीच विवाद हुआ था जिस समय सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज होने वाली थी। मामला इतना बढ़ गया था कि इस फिल्म से अरिजीत का गाना तक हटा दिया था। इसके बाद से सलमान की किसी भी फिल्म में अरिजीत ने गाना नहीं गाया और अब हाल ही में अरिजीत को सलमान के घर पर जाते हुए स्पॉट किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस यही अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है अब दोनों की लड़ाई खत्म हो गई है।

टाइगर 3 में करेंगे काम
सलमान के एक फैन ने वीडियो शेयर किया और लिखा, 'अरिजीत सिंह को सलमान खान के घर पर स्पॉट किया गया। क्या हो रहा है? एक फैन ने कमेंट किया कि कहीं फिल्म टाइगर 3 के लिए दोनों साथ तो नहीं आ रहे।'

क्या हुआ था विवाद
सलमान और अरिजीत की लड़ाईसाल 2014 में हुई थी। सलमान उस दौरान एक अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे और उस वक्त अरिजीत को अवॉर्ड मिला। अरिजीत जब स्टेज पर आए तो सलमान ने कहा, तू है विनर। इसके बाद सिंगर ने जवाब दिया, आप लोगों ने सुला दिया। बस फिर क्या था इस मैटर के बाद बजरंगी भाईजान फिल्म से अरिजीत सिंह का गाना हटा दिया गया। इतना ही नहीं फिर फिल्म सुल्तान से भी अरिजीत का गाना हटा दिया गया।

अरिजीत ने मांगी माफी
इसके बाद साल 2016 में अरिजीत ने पब्लिकली सलमान से माफी मांगी थी ये रिक्वेस्ट करते हुए कि सुल्तान से उनके गाने को रिलीज किया जाए। इस दौरान अरिजीत ने यह भी लिखा था कि उन्होंने कई बार मेल और मैसेज के जरिए उनसे माफी मांगी है। अरिजीत ने कहा कि आपको गलतफहमी हो गई कि मैंने आपकी इंसल्ट की है। उन्होंने यह भी लिखा था कि मैंने कई गाने गाए हैं, लेकिन आपके एक गाने के साथ मैं रिटायर होना चाहता हूं। प्लीज इस फीलिंग को मुझसे ना छीनें।

टाइगर 3
सलमान की फिल्म टाइगर 3 की बात करें तो इसमें सलमान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी और फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें