Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़arijit singh open up on auto tune says a r rahman used first and pritam use in all songs - Entertainment News India

ए आर रहमान को लेकर अरिजीत सिंह का दावा- सबसे पहले उन्होंने किया ऑटो ट्यून का इस्तेमाल

सिंगर अरिजीत उन आर्टिस्ट में से हैं जो कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहना पसंद करते हैं। हाल ही में अरिजीत ने गानों में इस्तेमाल हो रहे ऑटो ट्यून को लेकर बात की और कहा कई सिंगर्स इसका इस्तेमाल करते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 04:17 PM
share Share
Follow Us on

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के ऐसे सिंगर हैं जिनकी आवाज का ऐसा कोई नहीं है जो दीवाना ना हो। अरिजीत ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। इसके अलावा अरिजीत अपने बेबाकी के लिए भी जानते हैं। अब अरिजीत ने हाल ही में ऑटोट्यून को लेकर बात की। अरिजीत का कहना है कि अब कई लोग ऑटोट्यून का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे नॉन सिंगर कभी सिंगर नहीं बन सकता है। सिंगर ने यह भी बताया कि ए आर रहमान ने सबसे पहले भारत में ऑटो ट्यून का इस्तेमाल करना शुरू किया था।

सोनू को छोड़ सब सिंगर्स करते ऑटो ट्यून यूज
अरिजीत ने एक म्यूजिक पॉडकास्ट में कहा, 'जब सिंगर गाना गाता है वो इमोशन्स के साथ गाता है और जब वो इमोशन के साथ गाता है वो परफेक्ट नहीं होता है। वो सुर से थोड़ा हट जाता है, कई सिंगर्स सोनू निगम को छोड़कर वह कभी ऑउट ऑफ ट्यून नहीं जा सकते ऐसा मुझे लगता है। वो टेक जो इमोशनली अच्छे हैं, लेकिन धुन में थोड़ा लड़खड़ाते हैं। हम उनमें बदलाव करना शुरू कर देते हैं और इमोशनल टेक के साथ, जहां तक ​​आप इसे मानवीय रख सकते हैं, आप इसका थोड़ा सा उपयोग कर सकते हैं।'

ए आर रहमान ने सबसे पहले किया शुरू
अरिजीत आगे कहते हैं कि म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम हर गाने में ऑटो ट्यून का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ कम्पोजर हैं जैसे मिथून शर्मा और विशाल भारद्वाज वह बिल्कुल इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। ए आर रहमान अब नहीं करते, लेकिन पहले वह बहुत इस्तेमाल करते थे। अब वह जो भी वॉइस है उसके साथ ही कैरी करते हैं। प्रीतम की म्यूजिक में हमेशा ऑटो ट्यून होता है ताकि आवाज बेहतर हो।

अरिजीत ने हर साल की तरह इस साल भी कई हिट गाने गाए हैं जैसे झूमे जो पठान, तेरे प्यार में, ओ बेदर्दिया, तुम क्या मिले, छलैया, तुम क्या मिले और सतरंगा।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें