Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Arijit Singh Gets Injured After Excited Fan Pulls His Hand At Aurangabad Concert videos goes viral

Arijit Singh Video: कॉन्सर्ट के दौरान फैन ने खींचा अरिजीत सिंह का हाथ, घायल हुए गायक और फिर...

Arijit Singh Viral Video: अरिजीत सिंह इन दिनों कई शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बीती रात एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके हाथ पर चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही कॉन्सर्ट को रोकना पड़ा।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 May 2023 06:16 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट के दौरान घायल हो गए। दरअसल, इन दिनों गायक दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता समेत इंडिया के कई शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बीती रात उनका औरंगाबाद में एक कॉन्सर्ट था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान उनके एक फैन ने उनका हाथ खींच लिया। फैन की इस हरकत की वजह से अरिजीत सिंह के हाथ पर गंभीर चोट लग गई है और उन्होंने कॉन्सर्ट बंद कर दिया। बता दें, सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरिजीत सिंह इस घटना के बाद अपने फैन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रशंसक से क्या बात कर रहे थे अरिजीत?
वीडियो की शुरुआत में अरिजीत कहते हैं, "आप मुझे खींचने की कोशिश कर रहे थे। प्लीज स्टेज पर आई। सुनो, मेरे हाथ में तकलीफ हो रही है, ठीक है? आपको ये समझना होगा।" जब प्रशंसक ने अरिजीत सिंह की बातों का जवाब दिया तब गायक ने कहा, "आप मुझे खींच रहे थे। मेरी बात सुनिए, मैं वैसे टाइप का व्यक्ति नहीं हूं जो बिना किसी कारण किसी को दोष दूं, ठीक है? मेरे हाथ में सच में दर्द हो रहा है।"

आगे क्या बोले अरिजीत सिंह?
इतना ही नहीं, अरिजीत सिंह ने आगे कहा, "आप यहां मजे करने आए हैं, कोई बात नहीं। लेकिन, अगर मैं परफॉर्म ही नहीं कर पाऊंगा हूं, तो आप इंजॉय कैसे करेंगे। यह बहुत सिंपल बात है। आप मुझे ऐसे खींच रहे हो... अब मेरे हाथ कांप रहे हैं। क्या मैं चला जाऊं?" उनकी बातों का जवाब देते हुए, भीड़ ने कहा 'नहीं'। इसके बाद, अरिजीत सिंह ने कहा, “आपने मुझे इस तरह क्यों खींचा? मेरा हाथ अभी कांप रहे हैं। मैं अपना हाथ हिला नहीं पा रहा हूं।"

प्रशंसक कर रहे हैं तारीफ
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, घटना के बाद अरिजीत सिंह ने बड़े ही आराम से अपने फैन को समझाया। लोगों को अरिजीत सिंह का यही रवैया खूब पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर उस फैन को खरीखोटी सुना रहे हैं जिसकी वजह से अरिजीत सिंह घायल हो गए। एक फैन ने लिखा, 'कल की घटना बेहद शर्मनाक थी।' दूसरे ने गायक की तारीफ करते हुए लिखा, 'कैसे उन्होंने अपना आपा खोए बिना सभ्य तरीके से उसे समझाया।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें