arijit scolds fan in traffic who was chasing him for selfie people appreciate him Video viral अरिजीत सिंह के फैन ने की ऐसी हरकत, भड़के सिंगर ने लगा दी सड़क पर क्लास, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़arijit scolds fan in traffic who was chasing him for selfie people appreciate him Video viral

अरिजीत सिंह के फैन ने की ऐसी हरकत, भड़के सिंगर ने लगा दी सड़क पर क्लास

अरिजीत सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए एक फैन ने ऐसी हरकत की कि उन्हें गुस्सा आ गया। उनका वीडियो वायरल है जिसमें वह फैन की क्लास ले रहे हैं। लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 23 Oct 2023 10:38 AM
share Share
Follow Us on
अरिजीत सिंह के फैन ने की ऐसी हरकत, भड़के सिंगर ने लगा दी सड़क पर क्लास

अरिजीत सिंह का एक वीडियो चर्चा में है। इसमें वह सेल्फी के लिए पीछा कर रहे एक फैन को समझाते दिख रहे हैं। अरिजीत की डांट के बाद फैन ने उनको सॉरी बोला। वीडियो कब का है, यह तो कन्फर्म नहीं। हालांकि वायरल होने के बाद इस पर कई तरह के कमेंट्स दिख रहे हैं। ज्यादातर लोग फैन को गलत बता रहे हैं। अरिजीत ने फैन को बांग्ला में समझाया, इसे कई लोग क्यूट भी बता रहे हैं। 

अरिजीत बोले, पहले फोटो ही खींच लो
गाड़ी में बैठे अरिजीत फैन से बोलते हैं, कितनी बार हॉर्न बजाया है, पता है? कितने साल के हो? फैन- 22। अरिजीत 22। इसका मतलब अडल्ट हो, है ना? तुमको पता है कितने बार हॉर्न बजाया? फैन- 8-9 बारू। अरिजीत- पता है इन सब चीजों से कितनी दिक्कत होती है? तुमने ये सब बस इसलिए किया ताकि मेरे साथ फोटो खिंचवा सको, है ना? चलो पहले फोटो ही खींच लेते हैं, बाकी सबको यहीं रोक दें ताकि तुम सेल्फी ले सको। अब मैं तुम्हें बिना सेल्फी लिए नहीं जाने दूंगा, चलो पहले फोटो ही खींचते हैं।

लोगों ने की अरिजीत की तरफदारी
Reddit पर शेयर इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, एकदम सही है। एक और ने लिखा है, अरिजीत टिपिकल बंगाली अंकल की तरह कर रहे हैं। पता नहीं क्यों मेरा दिल भर आया। एक कमेंट है, मूर्ख फैन्स, फिर ये लोग बोलते हैं कि सिलेब्स रूड हैं।

पूरी हुई अरिजीत की विश
इस वीडियो के अलावा अरिजीत सिंह एक खास वजह से भी चर्चा में हैं। टाइगर 3 में उन्हें फाइनली सलमान खान के लिए गाना गाने का मौका मिल गया। अरिजीत से सलमान खफा थे और वह लंबे समय से माफी मांग रहे थे। फाइनली उनकी यह विश पूरी हो चुकी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।