Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anushka Sharma: Shares Post: After Daughter Name Vamika: Announcement:

बेटी के नाम की घोषणा के बाद अनुष्का शर्मा ने शेयर की पोस्ट, लिखी यह बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को अपनी बेटी के नाम की घोषणा की। उन्होंने उसका नाम वामिका रखा है। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा काफी एक्टिव रहती हैं। नाम की घोषणा करने...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 Feb 2021 06:10 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को अपनी बेटी के नाम की घोषणा की। उन्होंने उसका नाम वामिका रखा है। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा काफी एक्टिव रहती हैं। नाम की घोषणा करने के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जो सहानुभूति और करुणा से जुड़ी थी। 

अनुष्का शर्मा ने एक पॉजिटिव पोस्ट शेयर की। इसमें एक सफेद रंग का घोड़ा बैठा नजर आ रहा है और उसके सामने एक बेबी बैठा दिखाई दे रहा है। अनुष्का शर्मा ने लिखा, “क्या आप उन दूसरे लोगों से मिले हैं, जिन्होंने काफी स्ट्रगल किया है? मैं आज तक किसी ऐसे से नहीं मिली हूं, जिसने मेहनत न की हो।”

कहा जा रहा है कि विराट कोहली के नाम का शुरुआती लेटर ‘V’ और अनुष्का शर्मा के नाम के आखिरी लेटर्स ‘Ka’ भी इसमें शामिल है। हालांकि, इस बात को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे हैं, विराट और अनुष्का की ओर से किसी भी तरह का रिएक्शन इस पर अभी तक नहीं आया है। 

अनुष्का और विराट ने जो फोटो शेयर की है, उसमें बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद हैं। एक ओर जहां विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में अपना दमखम दिखाते हैं, वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेरती हैं।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें