Anushka Sharma shared a post for Harmanpreet Kaur hides tears after losing to Australia ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हरमनप्रीत कौर के छलके आंसू, अनुष्का शर्मा ने पोस्ट से जीता दिल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anushka Sharma shared a post for Harmanpreet Kaur hides tears after losing to Australia

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हरमनप्रीत कौर के छलके आंसू, अनुष्का शर्मा ने पोस्ट से जीता दिल

अनुष्का शर्मा अक्सर क्रिकेट को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अनुष्का ने हरमनप्रीत कौर को टैग करते हुए पोस्ट लिखा।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 24 Feb 2023 10:04 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हरमनप्रीत कौर के छलके आंसू, अनुष्का शर्मा ने पोस्ट से जीता दिल

महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने आंसू छिपाते हुए दिखीं। उन्होंने सनग्लासेस लगा रखे थे। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर जगत से जुड़ी हस्तियों ने हरमनप्रीत और टीम का सपोर्ट किया। इस बीच अब अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने हरमनप्रीत की फोटो के साथ एक आर्टिकल शेयर किया और उन पर गर्व जताया।

हरमनप्रीत का किया सपोर्ट
अनुष्का लिखती हैं, ‘हमेशा तुम पर और तुम्हारी टीम पर गर्व है कैप्टेन।‘ उन्होंने हरमनप्रीत को टैग भी किया है। इसके सथ ब्लू हार्ट का इमोजी बनाया जो टीम इंडिया की जर्सी का कलर भी है। अनुष्का ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के आधिकारिक हैंडल से शेयर किए एक वीडियो को री-शेयर किया। उन्होंने कहा- ‘ये महिलाएं।‘ वीडियो में पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, हरमनप्रीत को सांत्वना देती हुई दिखी थीं।
 

सभी के लिए भावुक कर देने वाला पल
इस मौके पर अंजुम चोपड़ा ने कहा कि ‘उसके लिए इमोशनल मोमेंट था। उसके लिए भी और मेरे लिए भी। बहुत बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है और बहुत बार हारे हैं। मैंने पहले भी ये देखा है। मैंने देखा कि किस तरह वह अपनी इंजरी और हेल्थ से जूझी है। शायद वह खेलती भी नहीं लेकिन क्योंकि विश्व कप का सेमीफाइनल है और हरमनप्रीत कौर एक कदम पीछे लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है एक कदम आगे लेने वाले खिलाड़ियों में से है।‘

उधर अनुष्का शर्मा की फिल्मों की बात करें तो वह झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म ‘चाकदा एक्सप्रेस’ में दिखेंगी। अनुष्का की पिछली रिलीज ‘जीरो’ थी जो 2018 में आई थी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।