anushka sharma share romantic photo with virat kohli says 6 years full of love - Entertainment News India अनुष्का शर्मा ने शेयर की पति विराट के साथ रोमांटिक फोटो, एनिवर्सरी पर कुछ ऐसा हुआ जश्न, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़anushka sharma share romantic photo with virat kohli says 6 years full of love - Entertainment News India

अनुष्का शर्मा ने शेयर की पति विराट के साथ रोमांटिक फोटो, एनिवर्सरी पर कुछ ऐसा हुआ जश्न

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। दोनों की शादी को 6 साल हो गए हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस ने विराट कोहली के साथ स्पेशल पोस्ट शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 10:35 AM
share Share
Follow Us on
अनुष्का शर्मा ने शेयर की पति विराट के साथ रोमांटिक फोटो, एनिवर्सरी पर कुछ ऐसा हुआ जश्न

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। 11 दिसंबर को दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस मौके पर सबको इंतजार था कि दोनों कुछ स्पेशल पोस्ट करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों में से किसी ने कुछ पोस्ट नहीं किया था। हालांकि अब मंगलवार को अनुष्का ने विराट के साथ फोटो शेयर कर एक स्पेशल पोस्ट किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने लेट पोस्ट किया।

अनुष्का का मैसेज
अनुष्का ने जो फोटो शेयर की है उसमें दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है जिसमें विराट ने ब्लैक शर्ट पहनी है और अनुष्का ने ब्लैक ड्रेस। फोटो शेयर कर अनुष्का ने लिखा, 'प्यार, दोस्तों और परिवार के साथ भरा दिन। इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए लेट हो गई। 6 साल हो गए प्यार के साथ।'

फैंस के रिएक्शन
इस फोटो पर फैंस ने दोनों पर प्यार की बारिश कर दी है। कोई कमेंट कर रहा है कि दोनों बेस्ट कपल हैं। किसी ने लिखा कि आप कपल गोल्स हो। तो किसी ने कमेंट किया कि इसका ही तो इंतजार था, अब दिन बन गया है पोस्ट देखकर।

अनुष्का के बेस्ट फ्रेंड विराट
बता दें कि अनुष्का और विराट ने साल 2017 में इटली मे शादी की थी। दोनों की शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। एक इंटरव्यू में अनुष्का ने विराट के साथ अपनी मैरिड लाइफ पर कहा था कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की है और उनका बेस्ट फ्रेंड बेस्ट इंसान है। शादी के कुछ साल बाद यानी 2021 में दोनों बेटी वामिका के पैरेंट्स बने।

कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द दूसरे बेबी के पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक दोनों में से किसी ने कुछ कमेंट नहीं किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।