Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anushka Sharma: Revealed She Borrows: Virat Kohli: Clothes: Says Love To Wear Them:

अनुष्का शर्मा को पसंद हैं विराट कोहली के कपड़े पहनना, कही थी यह बात

बॉलीवुड में कोई कपल है जो हमेशा लाइमलाइट में रहा है, वह है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली। दोनों बेबी गर्ल होने के बाद से और भी सुर्खियों में आ गए हैं। अनुष्का शर्मा ने जनवरी में वामिका को जन्म दिया...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 March 2021 03:41 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में कोई कपल है जो हमेशा लाइमलाइट में रहा है, वह है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली। दोनों बेबी गर्ल होने के बाद से और भी सुर्खियों में आ गए हैं। अनुष्का शर्मा ने जनवरी में वामिका को जन्म दिया था। फैन्स अभी भी बेटी की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का शर्मा को पति विराट कोहली के कपड़े पहनना बहुत पसंद है?

साल 2019 में वोग मैगजीन संग बातचीत में अनुष्का शर्मा ने इसे लेकर खुलासा किया था। अनुष्का से जब पूछा गया कि क्या वह और विराट एक-दूसरे के कपड़े एक्स्चेंज करते हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं विराट की वॉडरोब से कई कपड़े लेती हूं, खासकर उसकी टी-शर्ट्स। कई बार मैं उसकी जैकेट भी पहनती हूं। मैं ऐसा इसलिए भी करती हूं क्योंकि वह मुझे वे कपड़े पहने देख काफी खुश होता है। 

इससे पहले वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करते हुए अनुष्का ने विराट के लिए एक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था, “इस दिन कुछ बड़ा नहीं कर रही, लेकिन आज का दिन खास प्रतीत होता है इस फोटो को शेयर करने के लिए। हम दोनों सनसेट के दौरान पोज करते हुए। मेरा वैलेंटाइन हर दिन, हमेशा के लिए।”

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका रखा गया है। अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने बेटी के नाम को बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा, 'हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को वामिका के आने से एक नया मुकाम मिला है। कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद, हर एक चीज का एहसास हुआ। हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें