प्रेग्नेंसी की अटकलों के बीच अनुष्का शर्मा ने किया ऐसा पोस्ट, लोग बोले- बधाई हो, हम समझ गए
अनुष्का शर्मा जो कुछ दिनों से प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं, उनका नया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे फैंस दूसरी प्रेग्नेंसी का अनुमान लगा रहे।

अनुष्का शर्मा को लेकर काफी दिनों से खबर आ रही है कि वह प्रेग्नेंट हैं। कई बार उनकी फोटोज को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का। अब इसी बीच अनुष्का ने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबर को और हवा मिल गई है। पोस्ट पर एक्ट्रेस को कुछ फैंस बधाई भी देने लगे हैं। अब मामला क्या है हम आपको बताते हैं।
क्या है मामला
दरअसल, एक्ट्रेस ने एक प्रेग्नेंसी किट का विज्ञापन किया है। इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बौछार हो गई है। कोई कमेंट कर रहा है कि हम आपका इशारा समझ रहे हैं, बधाई हो। किसी ने लिखा, इसका मतलब आप दूसरी बार प्रेग्नेंट हो। तो वहीं कुछ सिर्फ बधाई हो बोल रहे हैं। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस का ये विज्ञापन कहीं दूसरी प्रेग्नेंसी की तरफ ईशारा तो नहीं।
क्या सही समय का है इंतजार
बता दें कि इन सबकी शुरुआत हुई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के बाद जिसमें बताया गया था कि एक्ट्रेस को मैटरनिटी क्लिनिक स्पॉट किया गया था। हालांकि दोनों ने पैपराजी को पोस्ट करने से मना किया। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर दोनों इस खबर को अनाउंस करेंगे। खैर इस पर अभी तक अनुष्का और विराट कोहली की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
फेक फोटो हुई थी वायरल
हालांकि कुछ दिनों पहले अनुष्का की एक फोटो वायरल हो रही थी जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। लेकिन बाद में पता चला कि फैंस ने उनकी पुरानी फोटो को एडिट किया और फिर उसे शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि अनुष्का और विराट ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों की शादी को 6 साल हो गए हैं। 2021 में दोनों बेटी वामिका के पैरेंट्स बने जिसका चेहरा आज तक उन्होंने नहीं दिखाया है।