Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anupam Kher Shared Emotional video of Satish Kaushik daughter Vanshika - Entertainment News India

सतीश कौशिक की चिता पर अनुपम खेर ने रखी थी ये चिट्ठी, बेटी वंशिका बोली- '90 साल बाद मिलेंगे, आप जन्म मत लेना'

अभिनेता सतीश कौशिक का मार्च में निधन हो गया। वहीं बीते दिन सतीश की बर्थ एनिवर्सिरी उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने समारोह रखा। जहां से सतीश की बेटी वंशिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 14 April 2023 11:00 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने मार्च में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं बीते दिन सतीश के जन्मदिन पर उनके दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) ने दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की थी। अनुपम खेर ने ट्विटर पर दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बेटी वंशिका (Satish Kaushik daughter Vanshika) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वंशिका एक भावुक करने वाली चिट्ठी पढ़ रही हैं। ये वही चिट्ठी है, जो वंशिका ने अपने पिता के लिए लिखी थी।

सतीश कौशिक की बेटी ने पढ़ी चिट्ठी
वीडियो के साथ कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, 'मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर उनकी 11साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफाफा मुझे दिया। ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना। जो मैंने किया... पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। बीते दिन जब हम ने सतीश का 67वां जन्मदिन मनाया तो कई लोगों ने सतीश को याद किया और उनके बारे में अपनी यादें साझा कीं। लेकिन जो बात वंशिका ने कही उसे सुनकर हम सभी का दिल टूट गया, ये वही चिट्ठी थी। आपका दिल भी इस लव लेटर को सुनकर टूट जाएगा।'

क्या बोलीं वंशिका
वीडियो में दिख रहा है कि वंशिका, अनुपम खेर के मोबाइल को देख वो चिट्ठी पढ़ रही हैं। वीडियो में वंशिका कहती हैं, 'हैलो पापा, मैं जानती हूं कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। आपके कई दोस्तों ने मुझे समझाया कि मुझे स्ट्रॉन्ग रहना होगा। लेकिन आपके बिना नहीं जी सकती हूं। मैं आपको बहुत मिस करती हूं। अगर मुझे पता होता कि ऐसा हो जाएगा तो मैं कई हफ्तों तक स्कूल नहीं जाती और आपके साथ वक्त बिताती। काश मैं आपको आखिरी बार सुकून से गले लगा सकती।'

आप प्लीज दोबारा जन्म मत लेना....
वीडियो में वंशिका आगे कहती हैं, 'अब आप नहीं हैं, फिर भी आप हमेशा दिल में रहेंगे। मुझे नहीं पता कि अब मुझे कौन बचाएगा, जब मां मुझे डांटेंगी, क्योंकि मैंने होमवर्क नहीं किया होगा। मेरा स्कूल जाने का भी मन नही होता है। आप प्लीज हर दिन मेरे सपने में आया करना। मैं चाहती हूं कि आप हेवन में रहें और हमेशा खुश रहें। जहां आपके पास बड़ा घर, रोल्स रॉयस, फरारी और लैम्बॉर्गिनी हो। हम 90 साल बाद दोबारा मिलेंगे, आप प्लीज दोबारा जन्म मत लेना।'

9 मार्च को हुआ था निधन
वंशिका का ये वीडियो काफी भावुक करने वाला है। इस में एक ओर जहां वंशिका की आवाज टूटती से दिखती है तो दूसरी ओर अनुपम खेर भी अपने आंसू पोछते दिखते हैं। वंशिका का ये वीडियो काफी इमोशनल है और ऑडियंस में बैठे लोग भी उदास दिखते हैं। गौरतलब है कि सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च 2023 को हुआ था। सतीश के निधन के बाद उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी वंशिका अकेली रह गई हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें