Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anup Jalota says he would not marry Jasleen Matharu even if he was younger Her dressing would not be appreciated in my family

अनूप जलोटा बोले- मेरी उम्र कम भी होती तो भी जसलीन से शादी नहीं करता, मेरे परिवार को उसका ड्रेसिंग पसंद नहीं आता

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई जिससे कहा जाने लगा कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि ऐसा नहीं है,...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 11 Oct 2020 11:51 AM
share Share
Follow Us on

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई जिससे कहा जाने लगा कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि ऐसा नहीं है, वह फोटो दोनों की अपकमिंग फिल्म का है। अब एक इंटरव्यू में अनूप ने कहा कि अगर वह 35 साल के भी होते तो भी जसलीन से शादी नहीं करते।

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं 35 साल का भी होता तो भी जसलीन से शादी नहीं करता। उनका मॉर्डन और ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस मेरे परिवार में नहीं चलता।'

अपनी इस बात को क्लीयर करते हुए अनूप ने कहा, 'मैं उनके ड्रेसिंग स्टाइल को जज नहीं कर रहा। मैं बस यही कह रहा हूं कि मेरे साथ रहने वाले लोगों के हिसाब से उन्हें ये पसंद नहीं आता। हम तो धोती-कुर्ता वाले हैं जो भक्ति वाले गाने गाते हैं।'

अनूप ने वायरल फोटो को लेकर कहा, 'फोटो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने मुझे बधाई दी। मैं उन्हें कहता कि आपको भी मुबारक हो। अब उनसे मैं और क्या कहता जो ऐसे फोटोज पर विश्वास कर लेते हैं। अब जिन लोगों को भी शक है कि मैंने और जसलीन ने शादी कर ली है तो मैं उन्हें क्लीयर कह हूं कि नहीं हमने शादी नहीं की है।'

फिल्म को लेकर अनूप ने इससे पहले कहा था, 'हमारी फिल्म का नाम है 'वो मेरी स्टूडेंट है'। जो फोटो वायरल हुई थी वह एक ड्रीम सीक्वेंस है जहां जसलीन की शादी हो रही है और मैं उसका पिता हूं। कई शादियों में यहां तक ​​कि पिता पगड़ी पहनते हैं और बाराती भी। तस्वीर फेक नहीं है, यह फिल्म के सेट की है। फिल्म की करीब दो दिनों की शूटिंग बाकी है। फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है'।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें