Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़anup jalota reaction on jasleen matharu and paras chhabra wedding

जसलीन-पारस की शादी पर आया अनूप जलोटा का बयान, कहा- उसे मेरे जैसा पार्टनर मिलना चाहिए

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने बिग बॉस के लास्ट सीजन में एक साथ एंट्री मारकर दर्शकों को चौंका दिया था। दोनों ने शो में एंट्री लेते हुए कहा था कि दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि फिर बिग बॉस से...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2020 04:43 PM
share Share
Follow Us on

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने बिग बॉस के लास्ट सीजन में एक साथ एंट्री मारकर दर्शकों को चौंका दिया था। दोनों ने शो में एंट्री लेते हुए कहा था कि दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि फिर बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों ने अपने बीच गुरू-शिष्या का रिलेशन बताया। अब बिग बॉस के साथ जसलीन, पारस छाबड़ा के शो मुझसे शादी करोगे में पहुंचीं। यहां वह पारस की दुल्हनिया बनने के लिए आई हैं।

अब अनूप जलोटा से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने पारस छाबड़ा को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह जसलीन के लिए सही इंसान हैं। अगर वह एक ही समय में 2 बार अपने प्यार को रिएलिटी शो में कबूलते हैं तो मुझे नहीं लगता कि वह जसलीन के लिए परफेक्ट हैं।'

अनूप से फिर पूछा गया कि जसलीन के पार्टनर में क्या खूबियां होनी चाहिए तो उन्होंने कहा, 'उस शख्स को मेरे जैसा होना चाहिए। मेरा बिहेवियर बहुत कोमल है और अपने काम पर हमेशा फोकस करता हूं। जो अपनी पत्नी को इज्जत दे और बराबरी का महसूस कराए वैसा लड़का ही जसलीन के लिए परफेक्ट है।'

फिर अनूप से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए जसलीन को सही रास्ता दिखाने को तो वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, मैं जसलीन को समझाऊंगा कि पारस उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

इससे पहले जसलीन के पिता ने दिया था ये बयान...

जसलीन के पापा केसर मथारू ने जसलीन के इस शो पर जाने को लेकर कहा, 'अगर वह इस शो का हिस्सा बनना चाहती हैं तो मुझे क्या दिक्कत हो सकती है। शादी तो करनी ही है ना। उसे अगर उसके हिसाब से लड़का मिलता है तो अच्छी बात है। दोनों की बात बन जाती है तो बहुत अच्छा है।'

उनसे फिर पारस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मैंने बिग बॉस 13 ज्यादा तो नहीं देखा, लेकिन इतना पता है कि पारस छाबड़ा गुड लुकिंग लड़का है। लेकिन अब इस शो को देखकर मैं उसका बिवेयर देखूंगा। अगर जसलीन को मेरी किसी राय की जरूरत पड़ी तो मैं उसे जरूर सलाह दूंगा, वरना नहीं।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें