Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anup Jalota poses with Jasleen Matharu in rapper avatar this is how fans reacted after seeing these picture

जसलीन मथारू संग रैपर अवतार में अनूप जलोटा की तस्वीरें वायरल, फैन्स का ऐसा है रिएक्शन

सिंगर अनूप जलोटा और बिग बॉस कंटेस्टेंट जसलीन मथारू की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नई तस्वीरों में जसलीन और अनूप ग्लैमरस आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 Oct 2020 10:07 AM
share Share
Follow Us on

सिंगर अनूप जलोटा और बिग बॉस कंटेस्टेंट जसलीन मथारू की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नई तस्वीरों में जसलीन और अनूप ग्लैमरस आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद एक-दूसरे के साथ पोज दिया। अनूप जलोटा ने जसलीन संग इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

रैपर अंदाज में पोज देते हुए अनूप जलोटा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- 'मेरी अपकमिंग फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है का शूट एक रैप सॉन्ग के साथ खत्म हुआ। अब मेरे साथ डांस करने के लिए तैयार हो जाएं। जल्द रिलीज हो रही है।'

A post shared by Anup Jalota (@anupjalotaonline) on

अनूप की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा- ओएमजी, भजन सम्राट से एक शास्त्रीय रैप सम्राट का सफर, यो ब्रो, कूल। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- मुझे आपके आउटफिट पसंद आएं, क्या नया स्टाइटल है? एक यूजर ने लिखा-सर आपसे तो क्लासेस लेनी पड़ेंगी।

दुल्हा-दुल्हन के अवतार में वायरल हुई थीं तस्वीरें

कुछ दिन पहले जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की दुल्हा-दुल्हन के अवतार में फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। तस्वीरों में जसलीन मथारू डार्क पिंक सिल्क सलवार कमीज में नजर आ रही थीं। इसके अलावा उन्होंने चूड़ा (शादीशुदा महिलाएं द्वारा पहना जाता है) पहना हुआ थीं। शेरवानी और पगड़ी में नजर आ रहे अनूप जलोटा के बगल में जैसलीन बैठी हुई थीं। 

इन तस्वीरों पर अनूप जलोटा की सफाई-

इंडिया टुडे से बातचीत में अनूप ने कहा, "ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, जैसा दिख रहा है। यह हमारी अपकमिंग फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' के एक सीन का हिस्सा है। यह एक ड्रीम सीक्वेंस है जहां जसलीन की शादी हो रही है और मैं उसका पिता हूं। कई शादियों में, यहां तक ​​कि पिता पगड़ी पहनते हैं और बाराती भी। तस्वीर फेक नहीं है, यह फिल्म के सेट की है।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें