Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anup jalota becomes santa claus sing jingles bells in desi style

अनूप जलोटा बने सेंटा क्लॉज, कुछ ऐसे मस्ती करते आए नजर

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भजन सम्राट अनूप जलोटा क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज बने हैं। अनूप की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो सेंटा बने हुए हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2019 05:16 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भजन सम्राट अनूप जलोटा क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज बने हैं। अनूप की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो सेंटा बने हुए हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस दौरान वो सेंटा के गेटअप में हारमोनियम पर जिंगल बेल गा रहे हैं। अनूप जलोटा का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि अनूप इससे पहले बिग बॉस में आकर सुर्खियों में आए थे। वो शो में जसलीन मथारू के साथ आए थे। दोनों ने शो में बतौर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एंट्री ली थी। हालांकि बाद में दोनों ने कहा था कि वो दोनों ने झूठ कहा था। दोनों के बीच सिर्फ शिक्षक और गुरू का रिलेशन है।

वैसे खबर आ रही है कि अनूप और जसलीन एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बार वो फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में अनूप जलोटा सिंगर बनेंगे और जसलीन उनकी स्टूडेंट। अनूप ने इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'पिछले साल दिवाली से पहले बिग बॉस में आकर धमाका किया था और इस बार ये फिल्म दिवाली से पहले का धमाका है। जसलीन के साथ मेरे रिलेशन को लेकर लोगों के मन में काफी गलत बातें हैं जो इस फिल्म के बाद क्लीयर हो जाएंगी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

फिल्म को लेकर अनूप ने कहा, 'फिल्म में दिखाया जाएगा कि जसलीन मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं और मैं उन्हें ढंग से कपड़े पहनने के लिए कहूंगा क्योंकि मैं एक ट्रेडिशनल म्यूजिक बैकग्राऊंड से आता हूं। रियल लाइफ में भी मैं जसलीन और बाकी स्टूडेंट्स से यही कहता हूं। मुझे वैसे किसी के कुछ भी पहनने से कोई परेशानी नहीं है,लेकिन कभी-कभी किसी जगह पर आपको माहौल के अकॉर्डिंग ड्रेसअप होना पड़ता है।' 
 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें