Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anup Jalota and Jasleen Matharu starrer film woh meri student hai first look out see photo

'वो मेरी स्टूडेंट है' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस अंदाज में दिखे अनूप जलोटा और जसलीन मथारू

रिएलिटी शो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है वो मेरी स्टूडेंट है।...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 8 Oct 2020 11:05 AM
share Share
Follow Us on

रिएलिटी शो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है वो मेरी स्टूडेंट है। जसलीन ने फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह अनूप जलोटा के साथ नजर आ रही हैं।

फोटो में अनूप जलोटा एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में सोने के ढेर सारी चेन पहन रखी है और हाथ में गन पकड़ा हुआ है। वहीं, जसलीन स्टूडेंट ड्रेस में दिख रही हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए जसलीन ने कैप्शन में लिखा, 'हाय, आखिरकार काम शुरू। मेरी अपकमिंग मूवी वो मेरी स्टूडेंट है के लिए शूटिंग।' 

मालूम हो जसलीन और अनूप जलोटा ने बिग बॉस के 12वें सीजन में लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया था। उनकी एंट्री कपल के रूप में हुई थी। दोनों पूरे शो में फेक रिलेशन दिखाते रहे, लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद अनूप ने जसलीन के साथ अपने रिलेशन की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्‍होंने कहा था कि जसलीन उनकी बेटी जैसी हैं और वह उनका कन्यादान करेंगे।

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

बता दें कि जसलीन मथारू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी शादी तोड़ दी है। जसलीन ने खुद इस बात की पुष्टि की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जसलीन ने कहा, 'हां, हमारी शादी नहीं होगी। हमारी कुंडली नहीं जुड़ रही थीं और मेरे माता-पिता कुंडलियों में बहुत विश्वास करते हैं। मैं उनकी इच्छाओं के खिलाफ कभी नहीं जाती और उनके आशीर्वाद के बिना अपना खुद का वैवाहिक जीवन नहीं स्थापित कर सकती हूं। मैं उन्हें तनाव में नहीं डालना चाहती। इसके अलावा मुझे एहसास हुआ कि हमारे स्वभाव भी मेल नहीं खाते हैं।'

Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली का रेन डांस देख मदहोश हुए सिद्धार्थ शुक्ला, वीडियो वायरल

जसलीन के ब्वॉयफ्रेंड डॉ. अभिनीत गुप्ता एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं। जसलीन ने इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी और अभिनीत की पहली मुलाकात अनूप जलोटा द्वारा कराई गई थी। अनूप जी ने मुझे बताया था इनके बारे में और अभिनीत एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं। उनके इंदौर, भोपाल और पुणे में क्लीनिक हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें