Animal Day 9 Box office second saturday vs Shah Rukh khan jawan Pathaan and Sunny Deol Gadar 2 Animal Box office: दूसरे शनिवार पठान-गदर 2 को एनिमल ने दी मात, जवान को दी टक्कर, जानें कलेक्शन, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Animal Day 9 Box office second saturday vs Shah Rukh khan jawan Pathaan and Sunny Deol Gadar 2

Animal Box office: दूसरे शनिवार पठान-गदर 2 को एनिमल ने दी मात, जवान को दी टक्कर, जानें कलेक्शन

Animal Box office Vs Jawan-Pathaan & Gadar 2: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दूसरे शनिवार शाहरुख खान की पठान और सनी देओल की गदर 2 को मात दी है। वहीं जवान को भी टक्कर मिल रही है। जानें कलेक्शन....

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 10 Dec 2023 05:54 AM
share Share
Follow Us on
Animal Box office: दूसरे शनिवार पठान-गदर 2 को एनिमल ने दी मात, जवान को दी टक्कर, जानें कलेक्शन

Animal Day 9 Box office: फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने वीकडेज में भी बढ़िया कलेक्शन किया और वीकेंड में एक बार फिर से फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म वाहवाही लूट रही है। दूसरे शनिवार फिल्म ने कमाई में पठान और गदर 2 जैसी दमदार फिल्मों को मात दे दी, जबकि जवान को टक्कर दी है।

कितना हुआ एनिमल का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ की ओपनिंग की थी वहीं 8 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 360.53 करोड़ रुपये रहा। सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 398.53 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन अर्ली मीडिया है और कमाई जरा भी बढ़ती है तो फिल्म आज ही 400 करोड़ क्लब में आ जाएगी।

पहला दिन: 63.8 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 66.27 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 71.46 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 43.96 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 37.47 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 30.39 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 24.23 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 22.95 करोड़ रुपये
नौवां दिन: 37 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

पठान-गदर 2 को दी मात, जवान को टक्कर
बता दें कि जवान जहां गुरुवार को रिलीज हुई थी तो वहीं पठान ने बुधवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ऐसे में जवान का दूसरा शनिवार, 10वां दिन रहा तो पठान का 11वां दिन। पठान ने दूसरे शनिवार को 23.25 करोड़ रुपये और जवान ने दूसरे शनिवार को 38.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही गदर 2 ने दूसरे शनिवार को 31.07 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में एनिमल ने गदर 2 और पठान को दूसरे शनिवार मात दी है, जबकि जवान को टक्कर।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।