Animal Day 6: छठवें दिन 300 करोड़ के पार पहुंचा एनिमल का कलेक्शन, पठान-जवान से अब बस इतनी दूर
Animal Day 6 Box Office Collection: रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां देखिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
'एनिमल' का तूफान रुक नहीं रहा है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म धड़ाधड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी छह दिन ही हुए हैं और इन छह दिनों में ही फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, छह दिनों के आंकड़ो को देखें तो 'एनिमल' ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर-2' को भी मात दे दी है।
छठवें दिन की इतने करोड़ की कमाई
'एनिमल' ने ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिर दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 66.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने 71.46 करोड़ रुपये की कमाई की। वीकेंड के खत्म होते ही कमाई में गिरावट आई और सोमवार को फिल्म ने 43.96 करोड़ रुपये कमाए। पांचवें दिन 47.47 करोड़ रुपये का धंधा किया। वहीं छठवें दिन 22.71 करोड़ रुपये की कमाई की है।
एनिमल के छह दिनों का कलेक्शन
डे 1 [पहला शुक्रवार] - 63.8 करोड़ रुपये
डे 2 [पहला शनिवार] - 66.27 करोड़ रुपये
डे 3 [पहला रविवार] - 71.46 करोड़ रुपये
डे 4 [पहला सोमवार] - 43.96 करोड़ रुपये
डे 5 [पहला मंगलवार] - 37.47 करोड़ रुपये
डे 6 [पहला बुधवार] - 22.71 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)
कुल - 305.67 करोड़ रुपये
गदर-2 से निकली आगे
'एनिमल' ने छह दिनों में 305.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर-2' ने छह दिनों में 261.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह, 'एनिमल' ने 'गदर-2' का पछाड़ दिया है।
पठान-जवान से रही इतना पीछे
'एनिमल', 'पठान' से तकरीबन एक करोड़ रुपये पीछे रह गई है। 'एनिमल' ने छह दिनों में 305.67 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं 'पठान' ने छह दिनों में 307.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'जवान' की बात करें तो शाहरुख खान की इस फिल्म ने छह दिनों में 345.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ेकुल कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान की 'पठान' ने 543.05 और 'जवान' ने 643.87 करोड़ रुपये कमाए थे।
नोट- ये सारा डेटा Sacnilk की अलग-अलग रिपोर्ट से लिया गया है।