Animal Day 20: सनी की 'गदर-2' से ज्यादा बड़ी फिल्म बनी बॉबी की 'एनिमल', बॉक्स ऑफिस पर दी मात
Animal vs Gadar 2 Box Office Collection: बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' ने 20वें दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर-2' को मात दे दी है। अब ये पठान और जवान के बाद तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।
'एनिमल' का क्रेज अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म तीसरे हफ्ते में भी अच्छी-खासी कमाई कर रही है। सामने आ रहे डेटा की मानें तो अब यह फिल्म साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जी हां, संदीप रेड्डी वांदा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर-2' को पछाड़ दिया है। 'एनिमल' की कमाई जानने के लिए पढ़िए रिपोर्ट।
गदर-2
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर-2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ रुपये (ग्रॉस) का कारोबार किया था। वहीं Sacnilk के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 525.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें, 'गदर-2' इतना कलेक्शन 10 हफ्तों में किया था। वहीं 'एनिमल' 20 दिनों इसे बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है।
एनिमल
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ने 'गदर-2' को पछाड़ दिया है। फिल्म कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 18वें दिन 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 19वें दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं 20वें दिन की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 4.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 527.76 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। वहीं 'गदर-2' की कुल कमाई (इंडिया में) 525.7 करोड़ रुपये है। यानी बॉबी देओल की 'एनिमल', सनी देओल की 'गदर-2' से आगे निकल गई है। अब 'एनिमल' के आगे दो फिल्में - 'जवान' और 'पठान' हैं। 'जवान' ने 643.87 करोड़ रुपये और 'पठान' ने 543.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।