Animal Day 1: रणबीर की 'एनिमल' दे सकती है SRK की हिट फिल्म को मात, सामने आए डे-1 के शुरुआती आंकड़े
Animal Day 1 Box Office Collection: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना हैं।

'एनिमल' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। रणबीर कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ो की माने तो 'एनिमल' डे-1 पर शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म को मात दे देगी। इतना ही नहीं, पहले दिन पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली साल 2023 की दूसरी फिल्म भी बन सकती है। पढ़िए 'एनिमल' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
पहले दिन के शुरुआती आंकड़े
रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से 60 करोड़ रुपये के आस-पास का कारोबार कर सकती है। बता दें, मेकर्स ने इस फिल्म को कथित तौर पर 175 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है।
इन फिल्मों से निकल सकती है आगे
यदि फिल्म पहले दिन पर 60 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कलेक्शन कर लेती है तो ये साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी। यानी रणबीर कपूर की 'एनिमल' शाहरुख खान की 'पठान' (डे 1- 57) को मात दे देगी। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। शनिवार सुबह तक इन आंकड़ो में थोड़ा-बहुत हेरफेर हो सकता है। लेकिन, दिलचस्प बात तो ये है कि ओपनिंग डे पर साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की है। शाहरुख खान की 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। रणबीर कपूर की 'एनिमल' शाहरुख खान की इस फिल्म को पछाड़ नहीं पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।