Animal Box Office Targets 100 Plus Crore Worldwide Opening Starring Ranbir Kapoor Anil Kapoor Rashmika mandanna Bobby Deol can beat Shah Rukh Khan Pathaan Jawan Animal Box Office: पठान को मात और जवान को टक्कर दे रही रणबीर की 'एनिमल', कड़क है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Animal Box Office Targets 100 Plus Crore Worldwide Opening Starring Ranbir Kapoor Anil Kapoor Rashmika mandanna Bobby Deol can beat Shah Rukh Khan Pathaan Jawan

Animal Box Office: पठान को मात और जवान को टक्कर दे रही रणबीर की 'एनिमल', कड़क है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Animal Box Office: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल, बॉक्स ऑफिस पर कड़क ओपनिंग करेगी। एनिमल, शाहरुख खान की फिल्म पठान-जवान को टक्कर दे सकती है। जानें आंकड़े...

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 30 Nov 2023 11:55 AM
share Share
Follow Us on
Animal Box Office: पठान को मात और जवान को टक्कर दे रही रणबीर की 'एनिमल', कड़क है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Animal Worldwide Box office: दर्शकों का इंतजार पूरा हो गया है और कल सिनेमाघरों में एनिमल रिलीज हो रही है। टीजर के बाद से ही दर्शक फिल्म के लिए काफी उत्सुक हैं और ट्रेलर के बाद तो एक्साइटमेंट और भी ज्यादा हो गया है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट काफी तगड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की पठान और जवान को टक्कर मिल रही है। 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी एनिमल
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म एनिमल सिर्फ हिंदी वर्जन में ही पहले दिन 50-60 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं बाकी भाषाओं से भी करीब 10 करोड़ की कमाई हो सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन करीब 65 करोड़ रुपये ग्रॉस की ओपनिंग कर सकती है। याद दिला दें कि शाहरुख खान स्टारर पठान की ओपनिंग डे पर ग्रॉस कमाई 68 करोड़ रुपये थी।

पहले दिन कितनी हो सकती है वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एनिमल, ओवरसीज में करीब 4-50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है, जिस में नॉर्थ अमेरिका भी शामिल है। फिल्म के घरेलू कमाई मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 100-115 करोड़ रुपये का हो सकता है। बता दें कि पठान का ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन 105 करोड़ रुपये और जवान का 129 करोड़ रुपये था।

एनिमल के डिटेल्स
गौरतलब है कि एनिमल में रणबीर कपूर के साथ ही साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है और फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगू, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का क्लैश, विकी कौशल स्टारर सैम बहादुर से है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।