बॉबी देओल का दावा, हार्ट अटैक के बाद तकरीबन 10 मिनट तक श्रेयस तलपड़े...
Bobby Deol Shared Shreyas Talpade Health Update: 'एनिमल' की वजह से सुर्खियां बटोर रहे बॉबी देओल ने श्रेयस तलपड़े का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि अभी एक्टर की तबीयत ठीक है।

बॉबी देओल ने श्रेयस तलपड़े का हेल्थ अपडेट दिया है। याद दिला दें, गुरुवार के दिन 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग खत्म करने के बाद श्रेयस तलपड़े घर गए। उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। ऐसे में उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर गईं। अस्पतला जाते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और फिर उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, वह इस वक्त आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बॉबी देओल ने कहा...
बॉबी देओल से जब श्रेयस तलपड़े के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि अभी ही उन्होंने उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े से बात की है। बॉबी ने कहा, ''मैंने अभी उनकी पत्नी से बात की। वह बहुत परेशान हो गई थीं। तकरीबन 10 मिनट तक श्रेयस के दिल की धड़कन बंद हो गई थी। अच्छी बात ये है कि अभी उनकी तबीयत ठीक है। उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक होकर घर वापस आजाएं।''
पत्नी ने आज सुबह जारी किया था स्टेटमेंट
श्रेयस की पत्नी ने भी आज सुबह हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "मैं आप सभी की शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मुझे सभी को यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि वह अब स्थिर स्थिति में हैं। कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। मेडिकल टीम द्वारा की जा रही देखभाल की वजह से वह ठीक हो रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि उनकी रिकवरी होने तक हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।''