Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anand Ahuja share vacation photo and video with family Sonam Kapoor mother Sunita Kapoor reacts on Vayu Kapoor Ahuja - Entertainment News India

Video: नाती वायु को खिलाती दिखीं सोनम कपूर की मम्मी सुनीता, बोलीं-हाय मेरा बच्चा

सुनीता का एक अनदेखा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने नाती वायु को प्यार किया। वायु को देखने के बाद सुनीता ने स्माइल की और उसे गोद में उठाने के लिए हाथ बढ़ाए। नीचे देखें वीडियो।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 12:32 PM
share Share
Follow Us on

आनंद आहूजा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस-पत्नी सोनम कपूर और बेटे वायु कपूर आहूजा के साथ-साथ ससुर अनिल कपूर, सास सुनीता कपूर, बहनोई हर्षवर्धन कपूर और भाई अनंत आहूजा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। उन्होंने सुनीता का एक अनदेखा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने नाती वायु को प्यार किया। वायु को देखने के बाद सुनीता ने स्माइल की और उसे गोद में उठाने के लिए हाथ बढ़ाए। आनंद ने सोनम, अनिल और अनंत के साथ उनकी हालिया नए साल की छुट्टियों की कुछ फोटो शेयर कीं थीं। 

पोस्ट में, आनंद ने सोनम और हर्षवर्धन के साथ एक फोटो शेयर की। सभी ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने सोनम और उनके दोस्तों की एक ग्रुप फोटो भी शेयर की। उन्होंने ट्रेनर के साथ सोनम के योग सेशन की एक फोटो भी शेयर की। आनंद ने सुनीता कपूर और वायु के सबसे प्यारे वीडियो के साथ सभी फैंस का दिल जीत लिया। क्लिप में, आनंद ने अपने बेटे को अपनी बाहों में पकड़ा है और उसे सुनीता के पास ले जाते दिख रहे हैं। सुनिता, पति अनिल कपूर और अनुपम खेर के साथ एक रेस्तरां के अंदर बैठी थीं। सुनीता वायु को देखकर खुश हो गईं और उसे पकड़ने से पहले बोली, हाय वायु, हाय मेरा बच्चा।

 

आनंद की पोस्ट की गई एक अन्य तस्वीर में, अनिल ने अपने बेटे हर्षवर्धन को देखा और कैमरे के लिए पोज देते हुए मुस्कुराए। आनंद ने पूल में स्विमिंग करते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए आनंद ने लिखा, पिछले 10 दिन। आभारी हूं और सभी को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं। सुनीता ने पोस्ट पर दिल के इमोजी के साथ कमेंट किया। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें