आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो' के पहले दिन से ज्यादा रही 'दृश्यम 2' के 15वें दिन की कमाई, जानें कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावात की फिल्म एन एक्शन हीरो(An Action Hero) रिलीज हुई, जिससे दृश्यम 2 की कमाई पर असर पड़ सकता था, लेकिन पहले दिन की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट्स से तो ऐसा नहीं लग रहा है।
Drishyam 2 And an action hero Box office collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को रिलीज हुए करीब 2 हफ्ते हो गए हैं और फिल्म की कमाई अब भी जारी है। फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं और कलेक्शन करीब 170 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दूसरी ओर बीते दिन आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावात (Jaideep Ahlawat) की फिल्म एन एक्शन हीरो(An Action Hero) रिलीज हुई, जिससे दृश्यम 2 की कमाई पर असर पड़ सकता था, लेकिन पहले दिन की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट्स से तो ऐसा नहीं लग रहा है।
कितना रहा एन एक्शन हीरो का कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावात की फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को दर्शकों ने सराहा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म, थिएटर्स तक दर्शक नहीं खींच पाई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड्स हैं और कलेक्शन इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा फर्क दिखना मुश्किल होता है। बता दें कि फिल्म के गानों से लेकर अक्षय कुमार के कैमियो तक, फिल्म की कई चीजों पर तारीफ हो रही है।
कितनी हुई दृश्यम 2 की कमाई
अजय देवगन की दृश्यम 2 की रफ्तार जारी है। फिल्म को रिलीज हुआ दो हफ्ते हो चुके हैं और कलेक्शन अब भी जारी है। फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 163.48 रुपये रहा। बता दें कि फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 167 करोड़ रुपये हो गया है है।
पहले दिन:15.38 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 21.59 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 27.17 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 11.87 करोड़ रुपये
पांचवें दिन: 10.48 करोड़ रुपये
6वें दिन: 9.55 करोड़ रुपये
7वें दिन: 8.62 करोड़ रुपये
8वें दिन: 7.87 करोड़ रुपये
9वें दिन: 14.05 करोड़ रुपये
10वें दिन:17.32 करोड़ रुपये
11वें दिन: 5.4 करोड़ रुपये
12वें दिन: 5 करोड़ रुपये
13वें दिन: 4.68 करोड़ रुपये
14वें दिन: 4.31 करोड़ रुपये
15वें दिन: 4.20 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)