Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan Wish Eid Al Adha 2020 to his fans

अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से फैंस को दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों को विशेष अवसरों पर शुभकामनाएं देना कभी नहीं भूलते। बिग बी ने ईद-उल-अजहा पर अपने फैंस को बधाई दी है। बता दें कि इस साल ईद-उल-अजहा का त्योहार 1 अगस्त को...

Radha Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 31 July 2020 08:05 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से फैंस को दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों को विशेष अवसरों पर शुभकामनाएं देना कभी नहीं भूलते। बिग बी ने ईद-उल-अजहा पर अपने फैंस को बधाई दी है। बता दें कि इस साल ईद-उल-अजहा का त्योहार 1 अगस्त को देश में मनाया जाएगा। अमिताभ ने एक दिन पहले ही सभी को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है। 

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के कारण नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में रहते हुए भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, साथ ही पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से भी जुड़े रहते हैं। 

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 30, 2020

नानावती अस्पताल में अमिताभ के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती अराध्या बच्चन भी उसी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए एडमिट थीं। हालांकि, ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट कुछ दिनों पहले नेगेटिव आया, जिससे उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस मौके पर भी बिग बी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, "अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया। प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें