Amitabh-Jaya Video: 'सिर्फ अमित जी के पास ही हिम्मत है कि जया...', बिग बी ने पत्नी संग बनाया वीडियो, लोगों ने लिए जमकर मजे!
अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 80 साल की उम्र में बिग बी अपनी जिंदगी को फुल मस्ती में जीना पसंद करते हैं। शायद यही उनके चार्म का राज है। इसी बीच उन्होंने जया संग एक वीडियो शेयर किया है।

Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने दिन के हर पल को फैंस के साथ शेयर करना पसंद करते हैं। 80 साल की उम्र में बिग बी अपनी जिंदगी को फुल मस्ती में जीना पसंद करते हैं। शायद यही उनके चार्म का राज है। इस उम्र में जहां लोग रिटायरमेंट लेकर बैठ जाते हैं वहीं, महानायक लगातार फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी जया के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
पत्नी जया संग बिग बी ने शूट किया वीडियो
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो उनके शूटिंग के दौरान का है। इसमें आप देख सकते हैं कि बिग बी ये वीडियो सेट से रिकॉर्ड कर रहे हैं। पहले वीडियो में जया काफी सीरियस बैठी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन जैसे ही बिग बी ने अपना कैमरा उनकी तरफ किया वो प्यारी सी स्माइल देने लगती हैं। वो भी इस पल को एंजॉय करती नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- 'काम पर।'
कुछ ऐसा है दोनों का लुक
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लुक की बात करें तो इस दौरान दोनों ने मैचिंग ड्रेस पहनी हुई है। बिग बी ने जहां क्रीम कलर की शेरवानी के साथ गोल्ड का लंबा माला गले में डाला हुआ है। वहीं, जया ने भी क्रीम कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने बालों में गजरा और गले में व्हाइट मोती और रेड स्टोन का नेकलेस कैरी किया है। इस दौरान दोनों को साथ देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
दरअसल, अक्सर जया बच्चन को मीडिया के सामने चिल्लाते और गुस्सा करते देखा गया है। ऐसे में लोग उनसे बात करने से बचते हैं कि कहीं वो गुस्सा न करने लगें। वहीं, बिग बी जब उनका वीडियो शूट कर रहे थे और उन्होंने इस्माइल दिया तो उसे देखकर फैंस अब फनी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सिर्फ अमित जी के पास ही जया जी को क्लिक करने की हिम्मत है।' एक ने लिखा, 'मैंने कभी भी उनके गुस्से वाले चेहरे पर खुशी या मुस्कान नहीं देखी।' एक दूसरा यूजर लिखता है,'आपकी बीवी कभी-कभी ही मुस्कुराती हैं और आप हैं कि जो उनके चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं।' फैंस के अलावा बिपाशा बसु, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन, मौनी रॉय सहित कई सितारों ने कमेंट कर अपना प्यार बरसाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।