Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़amitabh bachchan reveal how he asked jaya bachchan family to not wear topar - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन ने जया के परिवार वालों के सामने रखी थी कंडिशन, शादी करूंगा लेकिन नहीं मानूंगा ये बात

अमिताभ बच्चन और जया की शादी को कई साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनकी शादी के किस्सों के बारे में जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं। बिग बी ने बताया कि उन्होंने जया के परिवार के सामने अपनी बात रखी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 03:22 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन और उनके शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है। दर्शकों को ना सिर्फ ज्ञान बल्कि बिग बी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से भी सुनने को मिलते हैं। अब शो के हाल ही के एपिसोड में बिग बी ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया जिसके बारे में शायद ही फैंस जानते होंगे। बिग बी ने बताया कि कैसे शादी की एक रस्म को उन्होंने फॉलो करने से मना कर दिया था। उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस भी हैरान हो गई।

शादी में टोपोर पहनने से किया मना
बिग बी ने कहा, 'बंगाली शादी में टोपोर दिया जाता है जिसे बंगाली शादी में दूल्हा सिर पर पहनता है। इस टोपोर को दुल्हन के परिवार वाले लड़के को देते हैं। जब मुझे यह दिया गया तो मैंने मना कर दिया। पता नहीं इसे क्यों पहनाया जाता है। मैंने जया के परिवार वालों से कहा मैं आपसे माफी मांगता हूं। मैं आपकी बेटी से शादी करूंगा, लेकिन प्लीज मुझे इस टोपी को पहनने के लिए मत दें।'

जया खराब रिव्यू देती हैं
बता दें कि कुछ दिनों पहले कोमल नहाटा के शो द स्टैरी नाइट में बिग बी ने बताया था कि जया उनकी सबसे खराब क्रिटिक हैं। उन्हें अगर बिग बी की फिल्में पसंद नहीं आती तो वह साफ कह देती हैं कि यह अच्छी फिल्म नहीं है। बिग बी ने कहा था, वह फिल्म देखेंगी और कहेंगी ये कैसी फिल्म कर रहे हो? पास्ट में तो कई बार वह मेरे ट्रायल्स के बीच में उठकर चली जाती थीं और इसके बाद घर में घरेलू दिक्कतें हो जाती थीं।

जया हैं स्ट्रिक्ट
जया के बिहेवियर को लेकर जब बिग बी से कुछ दिनों पहले सवाल किया था तो उन्होंने कहा था, वह काफी स्ट्रिक्ट हैं और थोड़ी शांत भी। मुझे घर जाना है। मैं नहीं चाहता मुझे बाहर कर दिया जाए। तो जब वह स्ट्रिक्ट होती हैं अच्छा है कि आप घर के अंदर रहें या थोड़ी देर के लिए बाहर चले जाएं। ऐसे ही वह अपने बच्चों के लिए रहती हैं। हां, लेकिन मेरे साथ ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं। आपने मुझसे यह बात क्यों पहुंची? जब मैं यह शो देखूंगा उनके साथ, वह मुझे डांटेंगी। मुझे डर लगता है इसलिए मैं पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करता।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें