Amitabh Bachchan greeted football greats Cristiano Ronaldo and Lionel Messi at King Fahd International stadium in Riyadh - Entertainment News India लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले अमिताभ बच्चन, ऐसा था रिएक्शन, देखें वीडियो, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan greeted football greats Cristiano Ronaldo and Lionel Messi at King Fahd International stadium in Riyadh - Entertainment News India

लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले अमिताभ बच्चन, ऐसा था रिएक्शन, देखें वीडियो

अभिनेता अमिताभ बच्चन के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) संग फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

Avinash Singh हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 20 Jan 2023 08:12 AM
share Share
Follow Us on
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले अमिताभ बच्चन, ऐसा था रिएक्शन, देखें वीडियो

Amitabh Bachchan Met Lionel Messi & Cristiano Ronaldo: 80 का आंकड़ा पार कर चुके अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उम्र के इस पड़ाव पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। टीवी से फिल्मों और इवेंट तक, अमिताभ का जलवा हर ओर छाया हुआ है। इस बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल जगत के महारथियों से मुलाकात की। अमिताभ के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) संग फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

कहां हुई अमिताभ की मुलाकात
दरअसल अमिताभ की लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो संग ये मुलाकात सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई। बता दें कि रियाद में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हुआ था, जहां पर बॉलीवुड के शहंशाह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। ऐसे में मैच की शुरुआत से पहले अमिताभ ने दोनों टीमों से के प्लेयर्स से मुलाकात की, जिस में मेसी और रोनाल्डो भी शामिल रहे। सोशल मीडिया पर खुद अमिताभ ने इसके फोटोज-वीडियोज शेयर किए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि न सिर्फ अमिताभ बल्कि फुटबॉलर्स भी अभिनेता से मिलते हुए काफी एक्साइटिड दिख रहे हैं।

 

ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई और गुडबाय से जीता दिल
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन एक दिग्गज एक्टर हैं और सिनेमा में उनका योगदान काफी अहम हैं। अमिताभ ने कई फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। शुरुआती वक्त में जहां एंग्री यंग मैन की इमेज के साथ अमिताभ ने राज किया तो अब वो चुनिंदा रोल्स से दिल जीत रहे हैं। बीते कुछ वक्त में ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई और गुडबाय जैसी फिल्मों से अमिताभ ने दर्शकों का दिल जीता है। अमिताभ बच्चन ने ऐसी कई दमदार फिल्मों में काम किया है, जिनके बिना हिंदी सिनेमा को अधूरा कहा जा सकता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।